ETV Bharat / state

सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ 35 लाख लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद

सोनीपत में गोहाना रेलवे स्टेशन पर प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ 35 लाख रुपये की लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई और एक मुख्य आरोपी का साला बताया जा रहा है.

property dealer looted in sonipat
property dealer looted in sonipat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 11:04 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में गोहाना रेलवे स्टेशन पर प्रॉपर्टी डीलर की कनपटी पर पिस्तौल तान कर लूट की गई थी. जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे पुलिस अधीक्षक अंबाला रेंज संगीता कालिया ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को सोनीपत के रहने वाले राकेश कुमार ने सोनीपत की गोहाना जीआरपी चौकी मैं शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और राजकरण उर्फ राजवा इसका एक विश्वासपात्र आदमी है. जो उसी के ही फार्म हाउस पर काम करता था.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, लहुलुहान कर खेत में फेंका

राजवा ने गोहाना में दो प्लॉट का भी सौदा करवाया था. राजवा 2020 के लॉकडाउन में राकेश कुमार के संपर्क में आया था. राजवा राकेश के साथ मिलकर काम करने लगा. 2023 जून माह में राजवा ने बताया कि उसका एक जानकार है, जो अपनी गोहाना रोड बड़ोदा स्थित 10 एकड़ जमीन बेचकर चुपचाप विदेश जाना चाहता है. राजवा ने राकेश कुमार को इस बारे में किसी से जिक्र करने से भी मना कर दिया. राजवा ने उसके साथ राकेश की बात फोन पर करवाई.

16 जून को राजवा राकेश के पास पहुंचा और पार्टी से मिलवाने के लिए लेकर दिल्ली निकल पड़ा. कुछ दूरी पर चलने के बाद प्रज्वल को फोन आया और उसने कहा कि पार्टी घर पर ही इंतजार कर रही है. तुम वापस आ जाओ जब राजवा के घर पर पहुंचे तो कोई नहीं था. 25 जुलाई को राजवा ने राकेश से पार्टी को देने के लिए 30 लाख रुपये टोकन मनी ले ली और कहा की 8 अगस्त को पूरी पेमेंट लेकर आ जाना. यहीं सौदा कर लेंगे.

Sonipat Crime News
प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ 35 लाख लूटने 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद

दी गई तारीख के मुताबिक राकेश एक करोड़ 5 लाख रुपये लेकर राजवा के बताए गए स्थान पर गोहाना रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. रजवा राकेश के वहां पहुंचते ही तुरंत उसकी गाड़ी की अगली सीट पर बैठ गया. जब उसने पेमेंट के बारे में पूछा. जैसे ही राकेश ने कहा कि पेमेंट गाड़ी की पिछली सीट पर है, तो राजवा ने तुरंत गन निकाली और उसके माथे पर तान दी. इतने में ही दो युवक और आए और पिछली सीट पर बैठ गए.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री से छेड़छाड़, बेटे पर हथियार से हमला, अमृतसर से मुंबई जा रही थी गाड़ी

वो सभी राकेश से मारपीट करने लगे और पिछली सीट पर रखे एक करोड़ 5 लाख लेकर फरार हो गए. उसने मामले की सूचना तुरंत जीआरपी चौकी गोहाना को दी. पुलिस ने तुरंत हरकत में आते ही रोहतक, जींद और अंबाला पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई और राजकरण उर्फ राजवा, सुनील और गुरजीत को नरवाना के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया. गुरजीत के घर से लूट की एक करोड़ 5 लाख की राशि भी बरामद कर ली गई है. जांच में पता लगा कि राजवा और सुनील दोनों आपस में सगे भाई हैं. जबकि गुरजीत राजवा का ही साला है, जिन्होंने इस लूट की वारदात को मिलकर अंजाम दिया.

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में गोहाना रेलवे स्टेशन पर प्रॉपर्टी डीलर की कनपटी पर पिस्तौल तान कर लूट की गई थी. जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे पुलिस अधीक्षक अंबाला रेंज संगीता कालिया ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को सोनीपत के रहने वाले राकेश कुमार ने सोनीपत की गोहाना जीआरपी चौकी मैं शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और राजकरण उर्फ राजवा इसका एक विश्वासपात्र आदमी है. जो उसी के ही फार्म हाउस पर काम करता था.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, लहुलुहान कर खेत में फेंका

राजवा ने गोहाना में दो प्लॉट का भी सौदा करवाया था. राजवा 2020 के लॉकडाउन में राकेश कुमार के संपर्क में आया था. राजवा राकेश के साथ मिलकर काम करने लगा. 2023 जून माह में राजवा ने बताया कि उसका एक जानकार है, जो अपनी गोहाना रोड बड़ोदा स्थित 10 एकड़ जमीन बेचकर चुपचाप विदेश जाना चाहता है. राजवा ने राकेश कुमार को इस बारे में किसी से जिक्र करने से भी मना कर दिया. राजवा ने उसके साथ राकेश की बात फोन पर करवाई.

16 जून को राजवा राकेश के पास पहुंचा और पार्टी से मिलवाने के लिए लेकर दिल्ली निकल पड़ा. कुछ दूरी पर चलने के बाद प्रज्वल को फोन आया और उसने कहा कि पार्टी घर पर ही इंतजार कर रही है. तुम वापस आ जाओ जब राजवा के घर पर पहुंचे तो कोई नहीं था. 25 जुलाई को राजवा ने राकेश से पार्टी को देने के लिए 30 लाख रुपये टोकन मनी ले ली और कहा की 8 अगस्त को पूरी पेमेंट लेकर आ जाना. यहीं सौदा कर लेंगे.

Sonipat Crime News
प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ 35 लाख लूटने 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद

दी गई तारीख के मुताबिक राकेश एक करोड़ 5 लाख रुपये लेकर राजवा के बताए गए स्थान पर गोहाना रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. रजवा राकेश के वहां पहुंचते ही तुरंत उसकी गाड़ी की अगली सीट पर बैठ गया. जब उसने पेमेंट के बारे में पूछा. जैसे ही राकेश ने कहा कि पेमेंट गाड़ी की पिछली सीट पर है, तो राजवा ने तुरंत गन निकाली और उसके माथे पर तान दी. इतने में ही दो युवक और आए और पिछली सीट पर बैठ गए.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री से छेड़छाड़, बेटे पर हथियार से हमला, अमृतसर से मुंबई जा रही थी गाड़ी

वो सभी राकेश से मारपीट करने लगे और पिछली सीट पर रखे एक करोड़ 5 लाख लेकर फरार हो गए. उसने मामले की सूचना तुरंत जीआरपी चौकी गोहाना को दी. पुलिस ने तुरंत हरकत में आते ही रोहतक, जींद और अंबाला पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई और राजकरण उर्फ राजवा, सुनील और गुरजीत को नरवाना के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया. गुरजीत के घर से लूट की एक करोड़ 5 लाख की राशि भी बरामद कर ली गई है. जांच में पता लगा कि राजवा और सुनील दोनों आपस में सगे भाई हैं. जबकि गुरजीत राजवा का ही साला है, जिन्होंने इस लूट की वारदात को मिलकर अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.