सोनीपत: बीती रात गन्नौर शहर में रेलवे रोड पर शहीद चौक के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को अज्ञात चोर उखाड़ कर ले गए. चोरी की सूचना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने एटीएम मशीन को गांव सनपेड़ा रोड पर एक पिकअप गाड़ी से बरामद कर लिया.
एटीएम चोरी की ये वारदात एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्जकर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर तलाश शुरू कर दी है. मशीन में लगभग 53 हजार रुपये की राशि बताई जा रही है. पुलिस का कहना कि सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है और शीघ्र ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के चोरी होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए मशीन को ढूंढ निकाला. चोर मशीन के अन्दर की राशि निकाल ले गए है. एटीएम लूटेरों ने पिकअप गाड़ी को भी समालखा से चोरी किया गया था जिसे वे सनपेड़ा गांव के पास छोड़कर फरार हो गए. गाड़ी से एटीएम मशीन को बरामद कर लिया है. बता दें कि, गन्नौर में एटीएम चोरी की ये पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की यहां कई वारदातें सामने आ चुकी हैं.