ETV Bharat / state

गन्नौर में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर चोर - सोनीपत क्राइम न्यूज

सोनीपत में चोर लगता है चोर बेखौफ हो चुके हैं. अब दिनदहाड़े दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी करने से भी वो नहीं चूक रहे. गन्नौर इलाके में महज 2 घंटे के लिए ताला लगाकर गई महिला के घर से चोर लाखों की चोरी करके फरार हो गए.

Theft in Sonipat Gannaur
सोनीपत के गन्नौर में चोरी
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:49 AM IST

सोनीपत: इन दिनों जिले में चोर गिरोह सक्रिय है. आए दिन चोरी की वारदातों को चोर अंजाम दे रहे हैं. पुलिस द्वारा मामला तो दर्ज कर लिया जाता है लेकिन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है. ऐसा ही मामला एक बार फिर गन्नौर एरिया से सामने आया है, जहां ताला तोड़कर चोर सोने के आभूषण और पैसे चोरी कर ले गए. जब घर की मालकिन महिला वापस लौटी तो उसे चोरी का पता चला. जिसके बाद उसने गन्नौर पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराया है.

पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत में वार्ड 8 निवासी मोनिका ने बताया कि उसका पति बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में काम करता है. वो 29 फरवरी की दोपहर को अपने बच्चों के साथ प्लांट पर गई थी. शाम को 5 बजे जब वो घर वापस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था. जब अंदर जाकर देखा तो आलमारी से सोने के बाले, दो सोने की अंगूठी, चांदी का मंगलसूत्र व पांच हजार रुपये चोरी हुए मिले. महिला ने बताया कि उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है. पीड़ित मोनिका घरेलू महिला है. महिला ने अपने आस-पड़ोस में भी चोरी के बारे में पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. महिला ने बताया कि चोर उसके घर से लाखों के जेवर और कैश ले गये हैं. पुलिस दावा कर रही है कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में दो सगे भाइयों के आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, बैंककर्मी बना रहा था लोन चुकाने का दबाव

सोनीपत: इन दिनों जिले में चोर गिरोह सक्रिय है. आए दिन चोरी की वारदातों को चोर अंजाम दे रहे हैं. पुलिस द्वारा मामला तो दर्ज कर लिया जाता है लेकिन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है. ऐसा ही मामला एक बार फिर गन्नौर एरिया से सामने आया है, जहां ताला तोड़कर चोर सोने के आभूषण और पैसे चोरी कर ले गए. जब घर की मालकिन महिला वापस लौटी तो उसे चोरी का पता चला. जिसके बाद उसने गन्नौर पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराया है.

पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत में वार्ड 8 निवासी मोनिका ने बताया कि उसका पति बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में काम करता है. वो 29 फरवरी की दोपहर को अपने बच्चों के साथ प्लांट पर गई थी. शाम को 5 बजे जब वो घर वापस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था. जब अंदर जाकर देखा तो आलमारी से सोने के बाले, दो सोने की अंगूठी, चांदी का मंगलसूत्र व पांच हजार रुपये चोरी हुए मिले. महिला ने बताया कि उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है. पीड़ित मोनिका घरेलू महिला है. महिला ने अपने आस-पड़ोस में भी चोरी के बारे में पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. महिला ने बताया कि चोर उसके घर से लाखों के जेवर और कैश ले गये हैं. पुलिस दावा कर रही है कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में दो सगे भाइयों के आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, बैंककर्मी बना रहा था लोन चुकाने का दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.