ETV Bharat / state

सोनीपत में चोरों का आतंक जारी, सुबह-सुबह सहकारी बैंक को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 8:55 AM IST

सोनीपत के हुल्लाहेडी गांव में स्थित एक केंद्रीय सहकारी बैंक में चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Sonipat Central Cooperative Bank
सोनीपत में चोरों का आतंक जारी, सुबह-सुबह सहकारी बैंक को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

सोनीपत: शहर में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हुल्लाहेडी से सामने आया है. जहां शनिवार को दि सोनीपत केंद्रीय सहकारी बैंक (Sonipat Central Cooperative Bank) को चोरों ने निशाना बनाया. बैंक से चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया और फरार हो गए. वहीं चोरी की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल सदर पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह चोर बैंक के मुख्य दरवाजे को तोड़कर बैंक के अंदर घुसे. इसके बाद बैंक के कागजात को ढूंढा और उसी के साथ -साथ बैंक में रखे हुए 6 बैटरी, एलईडी स्क्रीन को उठा ले गए. इसके बाद जिस सेफ में पैसे रखे गए थे उसे तोड़ने का प्रयास भी चोरों द्वारा किया गया है.

सोनीपत में चोरों का आतंक जारी, सुबह-सुबह सहकारी बैंक को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

बैंक मैनेजर बलवान ने बताया है कि बैंक में पहली बार चोरी नहीं हुई है. इससे पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी हैं जिससे लाखों का नुकसान बैंक को हुआ है. आज भी बैंक को लाखों का नुकसान हुआ है लेकिन बैंक में कितने की चोरी हुई है यह सेफ खुलने के बाद ही पता चलेगा. उसे तोड़ने का प्रयास किया गया है. वही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया गया है और चोर सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के बाद भी कैमरे काम कर रहे थे जिसकी वजह से दोनों चोर बैंक के अंदर घुसते हुए और वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वहीं पूरे मामले में सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि हुल्लाहेडी में स्थित बैंक में चोरी हुई है. शिकायत में बैटरी एलईडी, स्क्रीन और अन्य सामान चोरी होने की बात कही गई है. वहीं जिस सेफ में पैसे रखे गए थे उसे तोड़ने का प्रयास भी किया गया है लेकिन पैसों की कितनी चोरी हुई है. इस बात का कोई भी खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में गहनता से जांच जारी है.

सोनीपत: शहर में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हुल्लाहेडी से सामने आया है. जहां शनिवार को दि सोनीपत केंद्रीय सहकारी बैंक (Sonipat Central Cooperative Bank) को चोरों ने निशाना बनाया. बैंक से चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया और फरार हो गए. वहीं चोरी की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल सदर पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह चोर बैंक के मुख्य दरवाजे को तोड़कर बैंक के अंदर घुसे. इसके बाद बैंक के कागजात को ढूंढा और उसी के साथ -साथ बैंक में रखे हुए 6 बैटरी, एलईडी स्क्रीन को उठा ले गए. इसके बाद जिस सेफ में पैसे रखे गए थे उसे तोड़ने का प्रयास भी चोरों द्वारा किया गया है.

सोनीपत में चोरों का आतंक जारी, सुबह-सुबह सहकारी बैंक को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

बैंक मैनेजर बलवान ने बताया है कि बैंक में पहली बार चोरी नहीं हुई है. इससे पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी हैं जिससे लाखों का नुकसान बैंक को हुआ है. आज भी बैंक को लाखों का नुकसान हुआ है लेकिन बैंक में कितने की चोरी हुई है यह सेफ खुलने के बाद ही पता चलेगा. उसे तोड़ने का प्रयास किया गया है. वही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया गया है और चोर सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के बाद भी कैमरे काम कर रहे थे जिसकी वजह से दोनों चोर बैंक के अंदर घुसते हुए और वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वहीं पूरे मामले में सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि हुल्लाहेडी में स्थित बैंक में चोरी हुई है. शिकायत में बैटरी एलईडी, स्क्रीन और अन्य सामान चोरी होने की बात कही गई है. वहीं जिस सेफ में पैसे रखे गए थे उसे तोड़ने का प्रयास भी किया गया है लेकिन पैसों की कितनी चोरी हुई है. इस बात का कोई भी खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में गहनता से जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.