सोनीपत: कुछ दिनों से तापमान बढ़ने के बाद अचानक आज कोहरे की चादर ने फिर से पूरे उत्तर भारत को अपने आगोश में ले लिया है. इसी घने कोहरे के चलते नेशनल हाईवे 709 पर 9 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर है.
दरअसल, पिछले करीब तीन दिनों से गोहाना में घना कोहरा पड़ रहा हैं. जिस वजह से गाड़ियां सड़कों पर रेंग-रेंग कर चल रही है. शुक्रवार को घना कोहरा ज्यादा पड़ने के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो गई और हाईवे 709 पर 10 वाहन एक दूसरे से टकरा गए.
घायल सिविल अस्पताल में भर्ती
हादसे में चार कार सवारों को चोटें आए हैं, जिन्हें इलाज के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल भेजा गया है. शंकर नाम के ड्राइवर ने बताया कि वो गाड़ी में राजस्थान से मक्का भरकर पानीपत की तरफ जा रहे थे. मुंडलाना गांव के पास धुंध ज्यादा होने के कारण गाड़ी आगे टकरा गई.
ये भी पढ़िए: पानीपत में मौसम ने फिर ली करवट, 16 फरवरी तक कड़ाके की ठंड के आसार
वहीं गांव के युवक बलराम ने बताया कि सुबह कोहरा घना होने के कारण मुंडलाना गांव के पास 10 गाड़ियां आपस में टकराई हैं. पुलिस को सूचना दी गई है.