सोनीपत: बीडीपीओ कार्यालय में राजलू गढ़ी ग्राम पंचायत का सही तरीके से काम चलाने के लिए कार्यवाहक सरपंच का चुनाव किया गया. चुनाव बीडीपीओ जितेंद्र सिंह और एसईपीओ जयभगवान की देखरेख में किया गया. पांच पंचों की समर्थन के साथ सुशीला राठी को राजलू गढ़ी की कार्यवाहक सरंपच बनाया गया है.
बता दें कि कार्यवाहक सरपंच के चुनाव के लिए बीडीपीओ कार्यालय में कुल 8 पंच पहुंचे गए थे. चयन को लेकर पंचों में जब सहमति नही बनी तो सुशीला राठी और धर्म सिंह राठी ने कार्यवाहक सरपंच बनने के लिए दावेदारी जताई. चुनाव के समय चयनित कार्यवाहक सरपंच सुशीला के पक्ष में पांच पंचों के वोट पड़े, जबकि धर्म सिंह के पक्ष में सिर्फ दो ही पंच थे. ऐसे में सुशीला के पक्ष में ज्यादा पंच होने के कारण उन्हें कार्यवाहक सरपंच चुना गया.
ये भी पढ़िए: NHM कर्मियों के लिए लागू होगा मिनिमम परफॉर्मेंस बेंचमार्क, काम की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर
बता दें कि गांव के सरपंच धर्मबीर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. जिसके बाद से सरपंच का पद खाली पड़ा था. जिसके बाद अब सुशीला राठी को राजलू गढ़ी गांव का कार्यवाहक सरपंच बनाया गया है.
बता दें कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों के कार्यकाल की अवधि को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कह चुके हैं कि जब तक आगामी पंचायत चुनाव नहीं होते तब तक पुरानी ग्राम पंचायतें काम करती रहेंगी. सरपंचों से ना तो उनके थैले लिए जाएंगे और ना ही उनके कामकाज में किसी प्रकार की बाधा आएगी. इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ने पंचायत कार्यों में ई-ट्रेडिंग को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि पंचायत विभाग की ओर से इस प्रकार के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं.