सोनीपत: गोहाना के सहकारी चौधरी देवीलाल शुगर मिल में सोमवार को सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने पेराई सत्र की शुरुआत की. हवन और किसानों को सम्मानित करने के बाद बटन दबाकर सहकारिता मंत्री ने पेराई सत्र की शुरुआत की. जिसमें सोनीपत जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया, शुगर मिल एमडी आशीष वशिष्ठ भी मौजूद रहे.
सहकारिता मंत्री ने लोगों को पेराई सत्र शुरू होने पर बधाई दी. मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि आज हवन करके गोहाना सहकारी ताऊ देवीलाल शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू किया गया है. मैं इस मौके पर किसानों को धन्यवाद देता हूं. पिछले साल लगभग 40 लाख टन गन्ने की पेराई की गई थी, अब की बार ज्यादा की जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि सहकारी शुगर मिल की क्षमता बढ़ाने की बात की जा रही है और साथ में रिफाइंड शुगर यहां पर लगाने का प्रोजेक्ट भी तैयार हो चुका है. जिसका काम जल्द शुरू किया जाएगा. काम तो अभी शुरू होना था, लेकिन उपचुनाव होने की वजह से काम में देरी हुई है मगर जल्द ही ये भी कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कैडर पदों पर नॉन कैडर अधिकारियों की नियुक्ति पर खेमका ने उठाए सवाल