सोनीपत: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी के साथ-साथ कई राज्यों की पुलिस अलर्ट मोड पर है. लेकिन खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी के साथ साथ कई राज्यों की पुलिस को भी चकमा दे रहा है. अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कई राज्यों में दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक अमृतपाल का कोई भी अता पता पुलिस नहीं लगा पाई है.
इसी बीच सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर 7700 नंबर एक टोयोटा फॉरच्यूनर गाड़ी ने सोनीपत पुलिस के होश उड़ा दिए और आनन-फानन में गाड़ी को रोका गया. तो गाड़ी मालिक से गहनता से पूछताछ करके उसे टोल से रवाना किया गया. अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों की पुलिस के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गैस एजेंसी भी चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तर भारत के कई राज्यों को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 4 पर सोनीपत पुलिस की कड़ी निगरानी है. ताकि अमृतपाल अगर यहां से गुजरे तो उसे धर दबोचा जाए.
सोनीपत पुलिस दिल्ली के चारों ओर नाकाबंदी कर रही है. ताकि कोई भी संदिग्ध दिल्ली में ना घुस सके और उसे दिल्ली में घुसने से पहले ही धर दबोचा जाए. इसके लिए सोनीपत पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं और दिल्ली जाने वाले हर चौक चौराहे पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम है. सोनीपत पुलिस के सुरक्षा इंतजामों की जानकारी देते हुए सोनीपत एसीपी विपिन कादयान ने बताया कि एक गाड़ी जिसका नंबर 7700 था. उसको जांच के तौर पर टोल पर रोका गया था. कार चालक से गहनता से पूछताछ कर उसे उसके गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया है. सोनीपत पुलिस लगातार शहर और हाईवे पर नाकेबंदी कर जांच कर रही है. संदिग्ध वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: भागने में इस्तेमाल हुई बाइक पुलिस ने की बरामद, अमृतपाल अभी भी फरार