ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार वन क्षेत्र को 20 प्रतिशत करेगी- कंवरपाल गुर्जर - sonipat news

सोनीपत में मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पौधा रोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधे लगाना और उनकी पेड़ बनने तक रक्षा करने का कर्तव्य सभी का है.

State government engaged in campaign to make the state green says forest minister kanwar pal gurjar
सोनीपत में मंत्री कंवरपाल गुर्जर
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 8:59 PM IST

सोनीपत: पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर रविवार को गन्नौर के चिरस्मी गांव में वन विभाग और ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे. यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत की जमीन पर पौधरोपण को बढ़ावा दे रही है. जिससे कि पंचायत की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश में हरियाली भी बढ़ती रहे.

साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस समय 3 प्रतिशत रिजर्व फॉरेस्ट है और जो दुनिया का मापदंड है. उसके अनुसार 30 प्रतिशत वन होना चाहिए. इस हिसाब से हम बहुत कम हैं. कम वन को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टारगेट दिया है कि प्रदेश में 20 प्रतिशत वन लेकर जाना है. इसके लिए सरकार की ओर से 1 करोड़ 25 लाख पेड़ लगाए जा रहे हैं. सरकार ने इसके लिए 11 सौ गांवों को चिन्हिंत किया है. हर गांव के 50 गांव चिन्हिंत किए गए हैं.

हरियाणा सरकार वन क्षेत्र को 20 प्रतिशत करेगी- कंवरपाल गुर्जर

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रही है. पिछली सरकार ने 22 मॉडल संस्कृति स्कूल खोले थे, लेकिन भाजपा सरकार अब तक 98 मॉडल संस्कृति स्कूलों के निर्माण को मंजूरी दे चुकी है. पांच सालों में भाजपा ने प्रदेश में 96 कॉलेज मंजूर किए, लेकिन पिछली सरकार ने 76 कॉलेज ही खोले थे.

ये भी पढे़ं:-वुशु खिलाड़ी शिक्षा को हर महीने 15 हजार रु देंगे अभय चौटाला

उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड की परीक्षाओं का भी परिणाम बेहतर रहा है. नई शिक्षा नीति के तहत अब बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी दिया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के मामले में भी हरियाणा टॉप 3 प्रदेशों में शामिल हुआ है.

सोनीपत: पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर रविवार को गन्नौर के चिरस्मी गांव में वन विभाग और ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे. यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत की जमीन पर पौधरोपण को बढ़ावा दे रही है. जिससे कि पंचायत की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश में हरियाली भी बढ़ती रहे.

साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस समय 3 प्रतिशत रिजर्व फॉरेस्ट है और जो दुनिया का मापदंड है. उसके अनुसार 30 प्रतिशत वन होना चाहिए. इस हिसाब से हम बहुत कम हैं. कम वन को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टारगेट दिया है कि प्रदेश में 20 प्रतिशत वन लेकर जाना है. इसके लिए सरकार की ओर से 1 करोड़ 25 लाख पेड़ लगाए जा रहे हैं. सरकार ने इसके लिए 11 सौ गांवों को चिन्हिंत किया है. हर गांव के 50 गांव चिन्हिंत किए गए हैं.

हरियाणा सरकार वन क्षेत्र को 20 प्रतिशत करेगी- कंवरपाल गुर्जर

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रही है. पिछली सरकार ने 22 मॉडल संस्कृति स्कूल खोले थे, लेकिन भाजपा सरकार अब तक 98 मॉडल संस्कृति स्कूलों के निर्माण को मंजूरी दे चुकी है. पांच सालों में भाजपा ने प्रदेश में 96 कॉलेज मंजूर किए, लेकिन पिछली सरकार ने 76 कॉलेज ही खोले थे.

ये भी पढे़ं:-वुशु खिलाड़ी शिक्षा को हर महीने 15 हजार रु देंगे अभय चौटाला

उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड की परीक्षाओं का भी परिणाम बेहतर रहा है. नई शिक्षा नीति के तहत अब बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी दिया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के मामले में भी हरियाणा टॉप 3 प्रदेशों में शामिल हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.