सोनीपतः इस विधानसभा से बीजेपी की कविता जैन विधायक हैं जो मौजूदा सरकार में इकलौती महिला कैबिनेट मंत्री हैं. उनकी विधानसभा में जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो हालात हैरान करने वाले थे. क्योंकि जो समस्याएं वहां सामने दिखीं वो शहरी निकाय मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में तो कम से कम नहीं होनी चाहिए थीं.
चारों तरफ गंदगी ही गंदगी
जनता कॉलोनी सोनीपत शहर के ठीक में बीच में स्थित है. यहां लोगों को बाकी समस्याओं के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं है क्योंकि घरों के आगे गंदगी इतनी है कि बाहर निकलना भी मुश्किल है. गंदगी से बीमारियां फैल रही हैं. जिससे यहां लोग काफी परेशान हैं.
'कविता जैन के पास पूरी कॉलोनी गई लेकिन वो घर से भी नहीं निकलीं'
अपनी विधायक से यहां के लोगों की शिकायत ये है कि वो समस्याओं का निपटारा तो छोड़िये सुनना भी पसंद नहीं करती हैं. जनता का कहना है कि एक बार पूरी कॉलेनी कविता जैन के घर पर गई थी लेकिन तब कविता जैन बाहर तक नहीं आईं तो समस्या का समाधान वो क्या करेंगी.
'लिखित में दी शिकायत पर कुछ नहीं हुआ'
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत लिखित में भी दी जा चुकी है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. नेता बस वोट के वक्त आते हैं बाद में दिखते भी नहीं.