ETV Bharat / state

सोनीपत विधानसभाः 'पूरी कॉलोनी कविता जैन के पास शिकायत लेकर गई पर वो घर से बाहर भी नहीं आईं'

सुनिए नेता जी कार्यकम के इस एपिसोड में ईटीवी भारत की टीम सोनीपत विधानसभा की जनता कॉलोनी में पहुंची. जहां लोगों ने अपनी समस्याएं बताई.

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Aug 28, 2019, 8:43 AM IST

suniye neta ji

सोनीपतः इस विधानसभा से बीजेपी की कविता जैन विधायक हैं जो मौजूदा सरकार में इकलौती महिला कैबिनेट मंत्री हैं. उनकी विधानसभा में जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो हालात हैरान करने वाले थे. क्योंकि जो समस्याएं वहां सामने दिखीं वो शहरी निकाय मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में तो कम से कम नहीं होनी चाहिए थीं.

चारों तरफ गंदगी ही गंदगी
जनता कॉलोनी सोनीपत शहर के ठीक में बीच में स्थित है. यहां लोगों को बाकी समस्याओं के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं है क्योंकि घरों के आगे गंदगी इतनी है कि बाहर निकलना भी मुश्किल है. गंदगी से बीमारियां फैल रही हैं. जिससे यहां लोग काफी परेशान हैं.

सोनीपत विधानसभा के लोग अपनी विधायक और कैबिनेट मंत्री कविता जैन से क्यों नाराज हैं, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

'कविता जैन के पास पूरी कॉलोनी गई लेकिन वो घर से भी नहीं निकलीं'
अपनी विधायक से यहां के लोगों की शिकायत ये है कि वो समस्याओं का निपटारा तो छोड़िये सुनना भी पसंद नहीं करती हैं. जनता का कहना है कि एक बार पूरी कॉलेनी कविता जैन के घर पर गई थी लेकिन तब कविता जैन बाहर तक नहीं आईं तो समस्या का समाधान वो क्या करेंगी.

'लिखित में दी शिकायत पर कुछ नहीं हुआ'
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत लिखित में भी दी जा चुकी है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. नेता बस वोट के वक्त आते हैं बाद में दिखते भी नहीं.

सोनीपतः इस विधानसभा से बीजेपी की कविता जैन विधायक हैं जो मौजूदा सरकार में इकलौती महिला कैबिनेट मंत्री हैं. उनकी विधानसभा में जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो हालात हैरान करने वाले थे. क्योंकि जो समस्याएं वहां सामने दिखीं वो शहरी निकाय मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में तो कम से कम नहीं होनी चाहिए थीं.

चारों तरफ गंदगी ही गंदगी
जनता कॉलोनी सोनीपत शहर के ठीक में बीच में स्थित है. यहां लोगों को बाकी समस्याओं के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं है क्योंकि घरों के आगे गंदगी इतनी है कि बाहर निकलना भी मुश्किल है. गंदगी से बीमारियां फैल रही हैं. जिससे यहां लोग काफी परेशान हैं.

सोनीपत विधानसभा के लोग अपनी विधायक और कैबिनेट मंत्री कविता जैन से क्यों नाराज हैं, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

'कविता जैन के पास पूरी कॉलोनी गई लेकिन वो घर से भी नहीं निकलीं'
अपनी विधायक से यहां के लोगों की शिकायत ये है कि वो समस्याओं का निपटारा तो छोड़िये सुनना भी पसंद नहीं करती हैं. जनता का कहना है कि एक बार पूरी कॉलेनी कविता जैन के घर पर गई थी लेकिन तब कविता जैन बाहर तक नहीं आईं तो समस्या का समाधान वो क्या करेंगी.

'लिखित में दी शिकायत पर कुछ नहीं हुआ'
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत लिखित में भी दी जा चुकी है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. नेता बस वोट के वक्त आते हैं बाद में दिखते भी नहीं.

Last Updated : Aug 28, 2019, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.