ETV Bharat / state

इंद्रजीत दहिया ने जयतीर्थ दहिया पर कसा तंज, कहा- चोर चोरी से जाए हेराफेरी से नहीं - सोनीपत चुनाव न्यूज

इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जयतीर्थ दहिया और बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया.

इंद्रजीत दहिया ने जयतीर्थ दहिया पर कसा तंज
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 9:34 AM IST

सोनीपत: ईटीवी भारत की टीम सोनीपत पहुंची. जहां उसने इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जयतीर्थ दहिया पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बेईमानी करके मुझे हराया गया है और परिणाम जनता के सामने है. उन्होंने कहा कि जयतीर्थ दहिया अपने दांवपेंच से जनता को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि चोर चोरी से जाता है, लेकिन हेरा फेरी से नहीं.

इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया का झलका दर्द

हाईकोर्ट में दी थी चुनौती
आपको बाता दें कि इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया ने जयतीर्थ दहिया को निर्वाचित घोषित किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. ईवीएम और अन्य रिकॉर्ड की जांच के बाद इंद्रजीत को चार वोट अधिक मिलने पर पीठ ने जयतीर्थ का चुनाव अमान्य घोषित करार दिया.

एक बार फिर जयतीर्थ दहिया और इंद्रजीत दहिया आमने सामने
वहीं एक बार फिर राई विधानसभा से दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. इस पर बोलते हुए इंद्रजीत दहिया ने कहा कि अब जनता बदला लेने का मन बना चुकी है और इस बार उन्हें धूल चटाकर रहेंगे.

'राई विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ कोई विकास'
वहीं पिछले 5 सालों में विकास पर बोलते हुए इंद्रजीत दहिया ने कहा कि हमारे इलाके में किसी भी प्रकार का विकास नहीं हुआ है. इलाके की सड़कें टूटी हुई पड़ी हैं. नाथूपुर गांव के आसपास दूषित पानी से कैंसर जैसी बीमारियां घर-घर में फैली हुई है. सरकार और विधायक ने इसके लिए कुछ भी नहीं किया है. इंद्रजीत दहिया ने कहा कि अबकी बार लोगों के दिलों में गुबार भरा हुआ है और लोग अपना गुस्सा बटन दबाकर निकालेंगे.

'बीजेपी पैसे लेकर बांटती है टिकट'
वहीं बीजेपी के 75 पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए इंद्रजीत दहिया ने कहा कि या तो अगला 7 हटा दो या फिर पिछला 5, क्योंकि बीजेपी को जो जितना पैसा देता है बीजेपी वाले उसे ही टिकट देते हैं और जो मेहनत करता है वह पीछे रह जाता है. लेकिन इनेलो कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही टिकट देती है.

ये भी पढ़ें: तीन वोट से जीते थे जयतीर्थ दहिया, अब हाई कोर्ट ने रद्द किया निर्वाचन, जानें पूरा मामला

महिला विश्वविद्यालय क मांग को किया जाएगा पूरा
उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो राई में सबसे पहले महिला विश्वविद्यालय की लोगों की मांग को पूरा किया जाएगा, क्योंकि यहां निजी और महंगे कॉलेज इस इलाके में बनाए गए हैं, जिसकी फीस चुकाने में यहां के गरीब लोग असमर्थ है.

क्या है पूरा मामला ?
अक्टूबर 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में राई विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयतीर्थ दहिया को 36,403 वोट मिले थे, जबकि इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया को 36,400 वोट मिले थे. मात्र तीन वोट से हारने वाले इंद्रजीत दहिया ने जयतीर्थ दहिया की जीत और अपनी हार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. उन्होंने जयतीर्थ दहिया पर डबल वोट डालने का आरोप लगाया था. जिसके बाद अब जाकर मामले पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है.बता दें कि जयतीर्थ दहिया कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए थे. बाद में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर से मतभेद के बाद जयतीर्थ दहिया ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. अब हाई कोर्ट ने जयतीर्थ दहिया के निर्वाचन को रद्द किया है.

सोनीपत: ईटीवी भारत की टीम सोनीपत पहुंची. जहां उसने इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जयतीर्थ दहिया पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बेईमानी करके मुझे हराया गया है और परिणाम जनता के सामने है. उन्होंने कहा कि जयतीर्थ दहिया अपने दांवपेंच से जनता को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि चोर चोरी से जाता है, लेकिन हेरा फेरी से नहीं.

इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया का झलका दर्द

हाईकोर्ट में दी थी चुनौती
आपको बाता दें कि इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया ने जयतीर्थ दहिया को निर्वाचित घोषित किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. ईवीएम और अन्य रिकॉर्ड की जांच के बाद इंद्रजीत को चार वोट अधिक मिलने पर पीठ ने जयतीर्थ का चुनाव अमान्य घोषित करार दिया.

एक बार फिर जयतीर्थ दहिया और इंद्रजीत दहिया आमने सामने
वहीं एक बार फिर राई विधानसभा से दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. इस पर बोलते हुए इंद्रजीत दहिया ने कहा कि अब जनता बदला लेने का मन बना चुकी है और इस बार उन्हें धूल चटाकर रहेंगे.

'राई विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ कोई विकास'
वहीं पिछले 5 सालों में विकास पर बोलते हुए इंद्रजीत दहिया ने कहा कि हमारे इलाके में किसी भी प्रकार का विकास नहीं हुआ है. इलाके की सड़कें टूटी हुई पड़ी हैं. नाथूपुर गांव के आसपास दूषित पानी से कैंसर जैसी बीमारियां घर-घर में फैली हुई है. सरकार और विधायक ने इसके लिए कुछ भी नहीं किया है. इंद्रजीत दहिया ने कहा कि अबकी बार लोगों के दिलों में गुबार भरा हुआ है और लोग अपना गुस्सा बटन दबाकर निकालेंगे.

'बीजेपी पैसे लेकर बांटती है टिकट'
वहीं बीजेपी के 75 पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए इंद्रजीत दहिया ने कहा कि या तो अगला 7 हटा दो या फिर पिछला 5, क्योंकि बीजेपी को जो जितना पैसा देता है बीजेपी वाले उसे ही टिकट देते हैं और जो मेहनत करता है वह पीछे रह जाता है. लेकिन इनेलो कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही टिकट देती है.

ये भी पढ़ें: तीन वोट से जीते थे जयतीर्थ दहिया, अब हाई कोर्ट ने रद्द किया निर्वाचन, जानें पूरा मामला

महिला विश्वविद्यालय क मांग को किया जाएगा पूरा
उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो राई में सबसे पहले महिला विश्वविद्यालय की लोगों की मांग को पूरा किया जाएगा, क्योंकि यहां निजी और महंगे कॉलेज इस इलाके में बनाए गए हैं, जिसकी फीस चुकाने में यहां के गरीब लोग असमर्थ है.

क्या है पूरा मामला ?
अक्टूबर 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में राई विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयतीर्थ दहिया को 36,403 वोट मिले थे, जबकि इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया को 36,400 वोट मिले थे. मात्र तीन वोट से हारने वाले इंद्रजीत दहिया ने जयतीर्थ दहिया की जीत और अपनी हार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. उन्होंने जयतीर्थ दहिया पर डबल वोट डालने का आरोप लगाया था. जिसके बाद अब जाकर मामले पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है.बता दें कि जयतीर्थ दहिया कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए थे. बाद में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर से मतभेद के बाद जयतीर्थ दहिया ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. अब हाई कोर्ट ने जयतीर्थ दहिया के निर्वाचन को रद्द किया है.

Intro:अबकी बार लोगों के दिलों में गुबार भरा हुआ है बटन दबाकर अपना गुस्सा निकालेंगे - इंदरजीत दहिया।
एंकर -
बेईमान लोगों ने बेईमानी करके मुझे हराया था और जिसका परिणाम अब जनता के सामने है। यह बात राई विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया ने ईटीवी से खास बातचीत में कही। दरअसल इंदरजीत का इशारा कांग्रेस के विधायक जयतीर्थ दहिया की तरफ था। क्योंकि 2014 का विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जयतीर्थ दहिया ने इनेलो के इंद्रजीत को महज 3 वोटों से हराया था जिसे इंद्रजीत ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अब हाईकोर्ट ने साल 2014 का विधानसभा चुनाव को निरस्त कर दिया है। इसके बाद से राई विधानसभा से एक बार फिर दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। हालांकि इसके अलावा बीजेपी और अन्य पार्टियों से भी उम्मीदवार अपनी-अपनी ताल राई विधानसभा पर चुनावी मैदान में हैं।


Body:वीओ -
साल 2014 से 2019 तक सबसे अधिक विवादों में रही राई विधानसभा सीट पर महेश 3 वोट से हारे इनेलो के इंद्रजीत भैया का दर्द आखिरकार छलक ही गया इंदरजीत भैया ने कहा कि बेईमान लोगों ने बेईमानी करके मुझे हराया था और जिसका परिणाम अब जनता के सामने है दर्शन हाईकोर्ट ने राय सीट के चुनाव को निरस्त कर दिया है ऐसे में चुनाव निरस्त होने पर अब राई सीट पर कोई भी विधायक नहीं है क्योंकि मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है इंदरजीत दया ने कांग्रेस के जयतीर्थ दहिया पर आरोप लगाया कि वह कानूनी दांवपेच से जनता को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि चोर चोरी से चला जाता है लेकिन हेरा फेरी से नहीं दया ने कहा की जनता समझदार है और लोगों का कहना है कि इस बार वे उन्हें भारी बहुमत से विजई बनाकर सीधा विधानसभा में भेजेंगे।
one2one with inderjeet dahiya
वीओ -
राई का मामला काफी विवादों और सुर्खियों में रहा था मैं 3 वोटों से जीतने वाले कांग्रेस के जयतीर्थ दहिया करीबन पूरे 5 साल विधायक के पद पर आसीन रहे हाईकोर्ट ने चुनाव भी 2019 के चुनाव के समय निरस्त किया है इस बात का मलाल इंदरजीत भैया को रहा उन्होंने कहा कि अब जनता बदला लेने का मन बना चुकी है और इस बार उन्हें धूल चटा कर रहेंगे
one2one with inderjeet dahiya
वीओ -
पिछले 5 सालों में विकास पर बोलते हुए इंदरजीत दहिया ने कहा कि हमारे इलाके में किसी भी प्रकार का विकास नहीं हुआ है। इलाके की सड़कें टूटी हुई पड़ी है। नाथूपुर गांव के आसपास दूषित पानी से कैंसर जैसी बीमारियां घर-घर में फैली हुई है। सरकार और विधायक ने इसके लिए कुछ भी नहीं किया है। जयतीर्थ दहिया ने कहा कि अबकी बार लोगों के दिलों में गुबार भरा हुआ है और लोग अपना गुस्सा बटन दबाकर निकालेंगे।
one2one with inderjeet dahiya
वीओ -
दिल्ली बॉर्डर से पानीपत तक राष्ट्रीय राजमार्ग 1 पिछले 5 सालों से निर्माणाधीन है। काम अधूरा होने की वजह से nh1 पर आए दिन लोग हादसों का शिकार होते हैं। इस बारे में इंद्रजीत दहिया ने कहा कि विधायक जयतीर्थ दहिया तो लोगों का दुख सुख सुनने भी नहीं जाते तो इलाके के लोगों की आवाज कहां से उठाएंगे। इसी कारण अब जयतीर्थ दहिया जनता के बीच जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं।
one2one with inderjeet dahiya
वीओ -
बीजेपी के 75 पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए इंद्रजीत दहिया ने कहा कि या तो अगला 7 हटा दो या फिर पिछला 5... क्योंकि बीजेपी को जो जितना पैसा देता है बीजेपी वाले उसे ही टिकट देते हैं और जो मेहनत करता है वह पीछे रह जाता है। लेकिन इनेलो कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही टिकट देती है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो राई में सबसे पहले महिला विश्वविद्यालय की लोगों की मांग को पूरा किया जाएगा, क्योंकि निजी व महंगे कॉलेज इस इलाके में बनाए गए हैं, जिसकी फीस चुकाने में यहां के गरीब लोग असमर्थ है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि है सरकार गरीबों और मजदूरों की नहीं है क्योंकि गरीबों मजदूरों और किसानों में आज तक भाई उठी हुई है।
one2one with inderjeet dahiya


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.