सोनीपत : सोनीपत एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल सोनीपत एसटीएफ ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार (Sonipat STF Arrest Miscrent) किया है. एसटीफ ने जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है वो बिहार में धर्म बदलकर रह रहा था. धर्मेंद्र पर उत्तर भारत में करीब 16 से ज्यादा संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोप है, रविवार को इसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इससे गहनता से पूछताछ हो सकें. पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम रखा था.
रोहतक के गांव रुड़की (Rurki village rohtak) के रहने वाला कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. हालांकि साल 2015 में कोर्ट ने उसे पैरोल दे दी. पैरोल पर छूटते ही वह फरार हो गया. फरारी के दौरान उसने उत्तर भारत में हत्या लूट नशा तस्करी की करीब 6 से 7 वारदातों को अंजाम दिया. इसके बाद वो किशनगंज में धर्म और नाम बदलकर रहने लगा इस दौरान उसने बेगम अंसारी नाम की एक महिला से शादी भी कर ली. हाल ही में सोनीपत एसटीएफ को इसके बारे में सूचना मिली कि यह पलवल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहा है. इस दौरान एसटीएफ ने जाल बिछाकर इसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़े :हिसार STF ने करनाल से 'सिख फॉर जस्टिस' के 2 सदस्यों को पकड़ा
इसकी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए सोनीपत एसटीएफ इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि धर्मेंद्र को कोर्ट ने एक हत्या मामले में उम्र कैद की सजा सुना रखी है और यह 2015 में पैरोल पर बाहर आया और फरार हो गया इस पर हत्या हत्या प्रयास लूट डकैती और नशा तस्करी की करीब 16 वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. फरारी के दौरान उसने बहादुरगढ़ के रहने वाले एक व्यापारी से 5 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी. फरारी के दौरान इसने नशा तस्करी और अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था जिसको लेकर से पूछताछ की जा रही है.