ETV Bharat / state

पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी बोले- रूस में बैठे हैकर हरियाणा की कंप्यूटर लैब को करते थे हैक

पेपर लीक मामले में सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ में पेपर लीक का रूस कनेक्शन (Russia connection in paper leak case) सामने आया है.

paper leak case in haryana
paper leak case in haryana
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 7:39 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में पेपर लीक मामले में सोनीपत एसटीएफ यूनिट कई बड़े खुलासे कर रही है. सोनीपत एसटीएफ ने इस गैंग के दो मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनके हैकर रूस में बैठकर हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के कंप्यूटर रूस में बैठे-बैठे हैक कर लेते थे, जिसके लिए वो रूस में बैठे हुए हैकरों (Russia connection in paper leak case) को मोटी रकम भी देते थे.

दोनों को सोनीपत एसटीएफ ने कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है. सोनीपत एसटीएफ यूनिट में इस गैंग के दो मुख्य सरगनाओं सचिन और राजसिंह उर्फ राज तेवतिया को गिरफ्तार (Accused arrested in paper leak case) किया है. आरोपी सचिन हरियाणा में बिजली विभाग में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात है और दोनों के तार रूसी हैकरों से जुड़े हैं. पूछताछ में आरोप राज सिंह उर्फ राज तेवतिया ने बताया कि वो गोवा में किसी टूर पर गया हुआ था.

गोआ में राज की मुलाकात रूस की रहने वाली नतानिया नाम की एक महिला से हुई और फिर दोनों ने पेपर लीक करने की अपनी साजिशों को रूस से अंजाम दिया. पेपरों को लिक करवाने के लिए राज सिंह उर्फ राज तेवतिया एक बार रूस का दौरा भी कर चुका है. इस पर भी सोनीपत एसटीएफ लगातार गहनता से जांच कर रही है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसटीएफ यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि हरियाणा के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में हमने भिवानी के रहने वाले सचिन और पलवल के रहने वाले राज सिंह उर्फ राज तेवतिया को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पेपर लीक मामला, सोनीपत एसटीएफ ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

सचिन हरियाणा सरकार के बिजली विभाग में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात है, दोनों को हमने भिवानी से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि राज सिंह उर्फ राज तेवतिया की मुलाकात गोवा में रूस की रहने वाली नतानिया नाम की महिला से हुई थी, और उसके बाद इन्होंने उसे हरियाणा में आयोजित होने वाली पेपरों में प्रयोग होने वाली लैब को हैक करवाने के लिए मोटी रकम दी. जिसके बाद रूस में बैठे हैकरों ने हरियाणा की कई लैबों को अपने निशाने पर लिया और कई परीक्षार्थियों के पेपर पास करवाएं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पेपर लीक मामला, भिवानी पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

इस पूरे गैंग का मुख्य सरगना राज सिंह उर्फ राज तेवतिया है. ये उस सिस्टम को हैक कर लेता था जो कंपनी पेपर लेने हरियाणा के द्वारा प्रयोग होने वाली लैब में आती थी. राज सिंह उर्फ राज तेवतिया एक लैब को हैक करवाने के लिए रूसी हैकरों को 20 लाख रुपये देता था, ये खुद की लैब तो हैक करवाता ही करवाता था लेकिन गैंग के दूसरे सदस्यों के लिए भी ये काम करने लग गया था, इस गैंग के सदस्यों ने हरियाणा और कई अन्य राज्यों में लगभग 25 से 26 लैब किराए पर ले रखी है.

ये भी पढ़ें- निजी नौकरियों में आरक्षण का कानून बनने से प्रदेश में कम होगी बेरोजगारी- दुष्यंत चौटाला

जिनमें केंद्र और हरियाणा व अन्य राज्यों की सरकारों द्वारा आयोजित होने वाले पेपर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आयोजित होते थे. पेपर लीक मामले में सोनीपत एसटीएस यूनिट अभी तक 25 सरगना को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें से 19 का कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है. वहीं अभी पेपर लीक गैंग के कई सरगना को गिरफ्तार करना बाकी है. इस पूरे मामले में सोनीपत एसटीएफ यूनिट के साथ-साथ हरियाणा के आला अधिकारी इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: हरियाणा में पेपर लीक मामले में सोनीपत एसटीएफ यूनिट कई बड़े खुलासे कर रही है. सोनीपत एसटीएफ ने इस गैंग के दो मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनके हैकर रूस में बैठकर हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के कंप्यूटर रूस में बैठे-बैठे हैक कर लेते थे, जिसके लिए वो रूस में बैठे हुए हैकरों (Russia connection in paper leak case) को मोटी रकम भी देते थे.

दोनों को सोनीपत एसटीएफ ने कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है. सोनीपत एसटीएफ यूनिट में इस गैंग के दो मुख्य सरगनाओं सचिन और राजसिंह उर्फ राज तेवतिया को गिरफ्तार (Accused arrested in paper leak case) किया है. आरोपी सचिन हरियाणा में बिजली विभाग में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात है और दोनों के तार रूसी हैकरों से जुड़े हैं. पूछताछ में आरोप राज सिंह उर्फ राज तेवतिया ने बताया कि वो गोवा में किसी टूर पर गया हुआ था.

गोआ में राज की मुलाकात रूस की रहने वाली नतानिया नाम की एक महिला से हुई और फिर दोनों ने पेपर लीक करने की अपनी साजिशों को रूस से अंजाम दिया. पेपरों को लिक करवाने के लिए राज सिंह उर्फ राज तेवतिया एक बार रूस का दौरा भी कर चुका है. इस पर भी सोनीपत एसटीएफ लगातार गहनता से जांच कर रही है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसटीएफ यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि हरियाणा के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में हमने भिवानी के रहने वाले सचिन और पलवल के रहने वाले राज सिंह उर्फ राज तेवतिया को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पेपर लीक मामला, सोनीपत एसटीएफ ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

सचिन हरियाणा सरकार के बिजली विभाग में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात है, दोनों को हमने भिवानी से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि राज सिंह उर्फ राज तेवतिया की मुलाकात गोवा में रूस की रहने वाली नतानिया नाम की महिला से हुई थी, और उसके बाद इन्होंने उसे हरियाणा में आयोजित होने वाली पेपरों में प्रयोग होने वाली लैब को हैक करवाने के लिए मोटी रकम दी. जिसके बाद रूस में बैठे हैकरों ने हरियाणा की कई लैबों को अपने निशाने पर लिया और कई परीक्षार्थियों के पेपर पास करवाएं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पेपर लीक मामला, भिवानी पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

इस पूरे गैंग का मुख्य सरगना राज सिंह उर्फ राज तेवतिया है. ये उस सिस्टम को हैक कर लेता था जो कंपनी पेपर लेने हरियाणा के द्वारा प्रयोग होने वाली लैब में आती थी. राज सिंह उर्फ राज तेवतिया एक लैब को हैक करवाने के लिए रूसी हैकरों को 20 लाख रुपये देता था, ये खुद की लैब तो हैक करवाता ही करवाता था लेकिन गैंग के दूसरे सदस्यों के लिए भी ये काम करने लग गया था, इस गैंग के सदस्यों ने हरियाणा और कई अन्य राज्यों में लगभग 25 से 26 लैब किराए पर ले रखी है.

ये भी पढ़ें- निजी नौकरियों में आरक्षण का कानून बनने से प्रदेश में कम होगी बेरोजगारी- दुष्यंत चौटाला

जिनमें केंद्र और हरियाणा व अन्य राज्यों की सरकारों द्वारा आयोजित होने वाले पेपर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आयोजित होते थे. पेपर लीक मामले में सोनीपत एसटीएस यूनिट अभी तक 25 सरगना को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें से 19 का कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है. वहीं अभी पेपर लीक गैंग के कई सरगना को गिरफ्तार करना बाकी है. इस पूरे मामले में सोनीपत एसटीएफ यूनिट के साथ-साथ हरियाणा के आला अधिकारी इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.