सोनीपत: थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की पुलिस ने अवैध हथियार सहित शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सुनील पुत्र प्रताप निवासी कामी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
पुलिस अधिकारी जगदीश ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ अपराधियों और असामाजिक तत्वों की खोज में औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की सीमा में मौजूद थे. उसी दौरान पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि शातिर बदमाश सुनील पुत्र प्रताप निवासी कामी अवैध हथियार सहित किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घुम रहा है,
ये भी पढ़ें- खरखौदा: हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई को अंजाम देते हुए बदमाश को धर दबोचा गया. तलाशी लेने पर इसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल मिली है. गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी हत्या, अवैध हथियार, लड़ाई झगड़े और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की आधा दर्जन घटनाओं में संलिप्त रहा है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है.