सोनीपत: जिले में जहरीली शराब के चलते अब करीब 28 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर लोगों को गुस्सा बढ़ता जा रहा है. हाल ही में गूमड़ गांव में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतक के परिजनों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वो गन्नौर के विधायक के आवास पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब के चलते अभी तक गांव में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन पुलिस रिकार्ड में अभी तक 4 का आंकड़ा दिखाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. ताकि वो अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.
बता दें कि प्रदेश में नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और इस कारोबार का सेंटर सोनीपत जिला बना हुआ है. इस काले कारोबार की वजह से अब लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. सोनीपत में पिछले 3 दिनों में कथित जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 28 की हो चुकी है मौत