ETV Bharat / state

बदमाशों ने सेल्समैन से 40 सेकंड में लूटा रुपयों से भरा बैग, वारदात सीसीटीवी में कैद

सोनीपत में लूट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही (Loot In Sonipat) है. ताजा मामला सोनीपत के बहालगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप से सामने आया है. जहां दो बाइक सवार बदमाश सेल्समैन से केवल 40 सेकंड में लाखों रुपये लूट कर फरार हो गए.

Petrol Pump Loot Sonipat
बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 40 सेकंड में लूटे लाखों रुपये, वारदात सीसीटीवी में कैद
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 12:09 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बीती देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने बहालगढ़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम (Petrol Pump Loot Sonipat )दिया. बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप के सेल्समैन से महज 30-40 सेकंड में रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. इस घटना के बाद पेट्रोल पंप मालिकों में दहशत का माहौल बन गया है.

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दो हेलमेट पहने हुए बदमाश बाइक से पेट्रोल पंप पर आते (Loot CCTV Sonipat) हैं. इसके बाद वे दोनों वहां सेल्समैन का रुपयों से भरा बैग पीछे से छीन लेते हैं. इससे पहले की सेल्समैन कुछ समझ पाता बदमाश उस पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर देते हैं. इसके बाद सेल्समैन जमीन में गिर पड़ता है. भागते वक्त बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों को पिस्तौल भी दिखाया.

बदमाशों ने सेल्समैन से 40 सेकंड में लूटा रुपयों से भरा बैग, वारदात सीसीटीवी में कैद

बदमाशों के हमले में घायल सेल्समैन शमशेर तिहाड़ मलिक गांव सोनीपत का रहने वाला (Tihad Malik Village Sonipat) है. हालांकि अब शमशेर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर है. शमशेर के साथ पेट्रोल पंप पर काम करने वाले अमन नाम के कर्मी ने बताया कि बदमाशों नें शमशेर के कंधे पर दो वार किया है. जबकि सिर में एक जगह टांके लगे हैं. जब उससे पूछा गया कि कितने की लूट हुई है तो उसने बताया कि अभी कंफर्म नहीं है कि कितने की लूट हुई है क्योंकि बदमाशों द्वारा जो बैग छीना गया है उसमें रसीद भी थी.

वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम में भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस पूरे मामले में लूट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आगामी कार्यवाही में जुट गई है. हालांकि मीडिया के सामने पुलिस का कोई भी अधिकारी बयान सामने नहीं आया है कि कब तक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बीती देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने बहालगढ़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम (Petrol Pump Loot Sonipat )दिया. बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप के सेल्समैन से महज 30-40 सेकंड में रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. इस घटना के बाद पेट्रोल पंप मालिकों में दहशत का माहौल बन गया है.

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दो हेलमेट पहने हुए बदमाश बाइक से पेट्रोल पंप पर आते (Loot CCTV Sonipat) हैं. इसके बाद वे दोनों वहां सेल्समैन का रुपयों से भरा बैग पीछे से छीन लेते हैं. इससे पहले की सेल्समैन कुछ समझ पाता बदमाश उस पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर देते हैं. इसके बाद सेल्समैन जमीन में गिर पड़ता है. भागते वक्त बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों को पिस्तौल भी दिखाया.

बदमाशों ने सेल्समैन से 40 सेकंड में लूटा रुपयों से भरा बैग, वारदात सीसीटीवी में कैद

बदमाशों के हमले में घायल सेल्समैन शमशेर तिहाड़ मलिक गांव सोनीपत का रहने वाला (Tihad Malik Village Sonipat) है. हालांकि अब शमशेर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर है. शमशेर के साथ पेट्रोल पंप पर काम करने वाले अमन नाम के कर्मी ने बताया कि बदमाशों नें शमशेर के कंधे पर दो वार किया है. जबकि सिर में एक जगह टांके लगे हैं. जब उससे पूछा गया कि कितने की लूट हुई है तो उसने बताया कि अभी कंफर्म नहीं है कि कितने की लूट हुई है क्योंकि बदमाशों द्वारा जो बैग छीना गया है उसमें रसीद भी थी.

वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम में भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस पूरे मामले में लूट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आगामी कार्यवाही में जुट गई है. हालांकि मीडिया के सामने पुलिस का कोई भी अधिकारी बयान सामने नहीं आया है कि कब तक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 11, 2022, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.