ETV Bharat / state

सोनीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों का ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - सोनीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत

सोनीपत जिले के सनपेड़ा गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत (married woman died in sonipat) की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. मृतका के परिजनों ने इस संबंध में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

dowry death case in sonipat
सोनीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 2:21 PM IST

मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया.

सोनीपत: सोनीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. सोनीपत के सनपेड़ा गांव में 24 वर्षीय विवाहिता की इंजेक्शन लगाने के बाद तबीयत बिगड़ गई. विवाहिता को गन्नौर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां विवाहिता की मौत हो गई. इसके बाद ससुराल पक्ष ने युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी. निजी अस्पताल पहुंचे परिजनों ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी देते हुए पट्टी ब्रह्मणा निवासी महावीर ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं और इनमें सरिता सबसे छोटी थी. उनकी बेटी सरिता जन्म से गूंगी थी. सरिता की शादी ढाई वर्ष पूर्व सनपेड़ा निवासी सुनील से हुई थी. सुनील बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में काम करता है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि सरिता के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. सरिता का इलाज गन्नौर के निजी अस्पताल में चल रहा था.

पढ़ें: Crime news in Palwal: एटीएम उखाड़ने की योजना बनाते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतका के भाई अमित का आरोप है कि इलाज के बहाने गांव में सरिता को सांस रोकने का इंजेक्शन दिया गया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. जब उसकी गन्नौर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, तो सरिता ने दम तोड़ दिया. सूचना पर बड़ी थाना पुलिस सोनीपत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत भिजवा दिया.

पढ़ें: TGT paper solve case: समालखा की महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति का भी हो रहा था पेपर सॉल्व, दोनों फरार

सोनीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत की जानकारी देते हुए एसीपी आत्माराम बिश्नोई ने बताया कि विवाहिता सरिता दिव्यांग थी. वे बोल और सुन नहीं सकती थी. उसके परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. विवाहिता की शादी 2020 में सनपेड़ा निवासी सुनील के साथ हुई थी. पुलिस ने सोनीपत में दहेज हत्या का केस की जांच शुरू कर दी है.

मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया.

सोनीपत: सोनीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. सोनीपत के सनपेड़ा गांव में 24 वर्षीय विवाहिता की इंजेक्शन लगाने के बाद तबीयत बिगड़ गई. विवाहिता को गन्नौर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां विवाहिता की मौत हो गई. इसके बाद ससुराल पक्ष ने युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी. निजी अस्पताल पहुंचे परिजनों ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी देते हुए पट्टी ब्रह्मणा निवासी महावीर ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं और इनमें सरिता सबसे छोटी थी. उनकी बेटी सरिता जन्म से गूंगी थी. सरिता की शादी ढाई वर्ष पूर्व सनपेड़ा निवासी सुनील से हुई थी. सुनील बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में काम करता है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि सरिता के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. सरिता का इलाज गन्नौर के निजी अस्पताल में चल रहा था.

पढ़ें: Crime news in Palwal: एटीएम उखाड़ने की योजना बनाते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतका के भाई अमित का आरोप है कि इलाज के बहाने गांव में सरिता को सांस रोकने का इंजेक्शन दिया गया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. जब उसकी गन्नौर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, तो सरिता ने दम तोड़ दिया. सूचना पर बड़ी थाना पुलिस सोनीपत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत भिजवा दिया.

पढ़ें: TGT paper solve case: समालखा की महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति का भी हो रहा था पेपर सॉल्व, दोनों फरार

सोनीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत की जानकारी देते हुए एसीपी आत्माराम बिश्नोई ने बताया कि विवाहिता सरिता दिव्यांग थी. वे बोल और सुन नहीं सकती थी. उसके परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. विवाहिता की शादी 2020 में सनपेड़ा निवासी सुनील के साथ हुई थी. पुलिस ने सोनीपत में दहेज हत्या का केस की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.