सोनीपत: बीपीएल कार्ड धारकों के लिए सिटी स्कैन व अन्य नि:शुल्क सुविधाओं को लेकर सिटी स्कैन विभाग सोनीपत की तरफ सुपरवाईजर बलजीत राठी ने बीपीएल कार्ड धारकों को योजना के बारे में अवगत करवाया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित मरीज का नि:शुल्क सिटी स्कैन किया जाएगा.
महिलाओं को जागरूक करते हुए बलजीत राठी ने कहा कि अब बीपीएल कार्ड धारकों व सरकारी नौकरी, विकलांग के लिए नि:शुल्क सिटी स्कैन की व्यवस्था की गई है. उन्हें पैसे देने की जरूरत नही है.
बस इसके लिए वे जरूरी कागजात लेकर आएं. उसके बाद आवेदन करने वाले लोगों को नि:शुल्क सुविधा का लाभ मिलेगा. राठी ने कहा कि प्राइवेट सेंटर में गरीब लोगों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसलिए वे सरकारी सुविधा का लाभ उठाएं.
राठी ने कहा कि सीएमओ डॉ. जसवंत पूनिया की तरफ से भी सख्त आदेश हैं कि कोविड- 19 से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद उसका नि:शुल्क सिटी स्कैन किया जाएगा. ऐसे मरीज सिटी स्कैन जरूर करवाएं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में है पहली मुस्लिम महिला शासक रजिया सुल्तान का मकबरा, जो अब हो गया खंडहर