सोनीपत: शनिवार को हुई बारिश से सोनीपत जिले के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. पिछले कई दिनों तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल थे लेकिन आज दोपहर हुई बारिश ने गोहाना की जनता को राहत दी है. झमाझम हुई बारिश की वजह से तापमान में भी थोड़ी गिरावट आई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में बूंदाबांदी भी जरूर हुई थी लेकिन तापमान रोजाना बढ़ता ही जा रहा था.
वहीं बढ़ती गर्मी के साथ-साथ गोहाना के लोगों को बिजली की समस्या से भी काफी झूजना पड़ रहा था. यहां हर रोज कई घंटों तक बिजली नहीं रहती थी जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अगले 3,4 दिनों तक रुक रुककर बारिश होती रही तो गर्मी से निजात जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में आज हो सकती है बूंदाबादी, सुहावना रहेगा मौसम
आपको बता दें कि हरियाणा में मानसून अभी तक पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है. हालांकि फिर भी हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी हो रही है. वहीं शनिवार को हरियाणा के 11 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में येलो अलर्ट है. येलो अलर्ट का मतलब है कि खतरे के प्रति सावधान रहें. येलो अलर्ट लोगों को सिर्फ सचेत करने के लिए जारी किया जाता है, और ये अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है.