सोनीपत: सोनीपत के पूर्व विधायक देवराज दीवान का निधन हो गया. 78 वर्षीय दीवान को गले में परेशानी के चलते रविवार सुबह सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और दोपहर बाद 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
दीवान के निजी सचिव सुरेश भारद्वाज ने बताया कि दीवान का अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर बहालगढ़ रोड पर स्थित दीवान फार्म में रखा गया है. दीवान के 3 पुत्रों में से एक का देहांत हो चुका है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवराज दीवान सोनीपत से दो बार विधायक रह चुके हैं. दोनों ही बार उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था. इसके बाद दीवान बसपा में शामिल हो गए और उन्होंने वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव में भी हाथ आजमाए और 1 लाख से ज्यादा वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे. बाद में वे कांग्रेस में शामिल हुए और वर्ष 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे थे.
देवराज दीवान ने वर्ष 1996 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोनीपत विधानसभा से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में दीवान ने एक तरफा जीत दर्ज करते हुए सभी प्रतिद्वंद्वियों की जमानत जब्त करवाई थी. उन्होंने दूसरे नम्बर पर रहने वाले ओमप्रकाश सरोहा को करीब 40 हजार मतों से मात दी थी. इसके बाद वर्ष 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में भी दीवान निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे और सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए विधायक बने थे.
ये भी पढ़ें- यूनिवर्सिटीज में खाली पड़े पद जल्द भरे जाएंगे: कंवरपाल गुर्जर