सोनीपत: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा सिंह की अदालत ने 20 साल कैद और 80 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है. जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए हैं. जुर्माना राशि नहीं देने पर 27 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
क्या है पूरा मामला?: मूलरूप से उत्तर प्रदेश व घटना के समय खरखौदा थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने 17 सितंबर, 2021 को पुलिस को बताया था कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 16 सितंबर, 2021 को बाजार से सामान लेने गई थी पर लौटकर नहीं आई थी. उन्होंने अपने स्तर पर पता लगाया पर जानकारी नहीं मिली. जिस पर उसने पुलिस को शिकायत दी. पीड़ित की शिकायत पर खरखौदा पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था.
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किशोरी को पंजाब से बरामद कर लिया था. पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया तो दुष्कर्म की पुष्टि हुई. जिस पर पुलिस ने मामले में बहकाकर ले जाने, दुष्कर्म करने, 6 पॉक्सो एक्ट और जुवेनाइल एक्ट जोड़ दिया था. किशोरी ने बताया कि खरखौदा क्षेत्र में उनके पड़ोस में रहने वाला मूलरूप से नेपाल के जिला विराट नगर के गांव रंगोली निवासी राखी कुमार उसे बहकाकर ले गया था. तत्कालीन जांच अधिकारी सुदेश की टीम ने 9 अक्टूबर, 2021 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं, मामले में सुनवाई के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा सिंह की अदालत ने दोषी को दोषी करार देते हुए 6 पॉक्सो एक्ट में 20 साल कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना, आईपीसी की धारा 363 में पांच साल कैद और 10 हजार रुपये जुर्माना, 366 में पांच साल कैद और 10 हजार रुपये जुर्माना व 84 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में पांच साल कैद और 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें: Rape Case in Gurugram: गुरुग्राम में 11 साल की मासूम से पहले मारपीट फिर रेप की वारदात, 46 साल का आरोपी गिरफ्तार