ETV Bharat / state

सोनीपत उपायुक्त ने जीटी रोड पर किया ढाबों का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश - ढाबा निरीक्षण सोनीपत

उपायुक्त ने रेढ़ाबों के लिए जारी किये गये निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त पूनिया ने गंभीरता से ढ़ाबों की जांच की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक गंभीर बीमारी है, जिससे बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करनी होगी.

sonipat deputy commissioner inspects dhabas on gt road
सोनीपत उपायुक्त ने जीटी रोड पर किया ढाबों का निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 9:51 PM IST

सोनीपत: जिले के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने शनिवार की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 स्थित रेस्टोरेंट्स-ढाबों की जांच करते हुए सभी आगंतुकों की पूर्ण जानकारी जुटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए ढाबा संचालक एक रजिस्टर लगायें, जिसमें प्रत्येक ग्राहक की मोबाइल नंबर और आवासीय पते सहित पूर्ण जानकारी दर्ज की जाए. अगर कोई ग्राहक रजिस्टर में जानकारी दर्ज करवाने से इंकार करें तो उसे ढाबों में प्रवेश नहीं दिया जाए.

उपायुक्त ने किया गंभीरता से ढाबों की जांच

रेस्तरांओं-ढ़ाबों के लिए जारी किये गये निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त पूनिया ने गंभीरता से ढाबों की जांच की. उन्होंने कहा कि ढ़ाबों में आने वाले ग्राहकों को अपनी पूर्ण जानकारी देनी होगी, जिसमें उन्हें अपने साथ आने वाले लोगों की भी जानकारी देनी होगी. कितने लोग भोजन करने आये हैं इस तरह की जानकारी दर्ज करवानी होगी. जानकारी दिये बिना किसी भी ग्राहक को ढाबों में प्रवेश वर्जित रहेगा.

'ढाबों पर सोशल डिस्टेंस जरूरी है'

उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुलशन ढाबा, मन्नत हवेली आदि ढाबों की पड़ताल की. उन्होंने ढाबों में कोविड-19 से संरक्षण के लिए जारी किये गये निर्देशों की अनुपालना की विशेष रूप से जांच की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक गंभीर बीमारी है, जिससे बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करनी होगी.

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि रेस्तरांओं-ढाबों के कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना अनिवार्य है.

लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई

सैनेटाइजर का प्रयोग समय-समय पर किया जाना चाहिए. उन्होंने विशेष निर्देश दिए कि कर्मचारियों/ग्राहकों के मास्क को निर्धारित नियमानुसार ही नष्ट किया जाए. ऐसे ही यदि मास्क खुले में अथवा कूड़ें में फेंके गए तो संबंधित ढाबों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एसडीएम और सीएमओ को निर्देश दिए कि वे मास्क इत्यादि को नष्ट किये जाने की जांच करें.

साथ ही उपायुक्त ने सभी रेस्तरांओं-ढाबा संचालकों को निर्देश दिए कि वे उनके यहां आने वाले श्रमिकोंं की अनिवार्य रूप से पहले कोरोना जांच करवायें. श्रमिकों को मास्क और सैनेटाईजर उपलब्ध करवायें. इसके अलावा उपायुक्त पूनिया ने सुखदेव और गरम-धरम ढाबा संचालकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. उपायुक्त ने कहा कि दोनों ढ़ाबों में निर्धारित नियमों की अनुपालना नहीं की गई, जिसके चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इस मौके पर एसडीएम विजय सिंह भी उपायुक्त के साथ रहे.

ये पढ़ें- गृह मंत्री अनिल विज ने की कंगना रनौत की सुरक्षा की मांग, बोले- क्या मुबंई शिवसेना के पिता जी की है?

सोनीपत: जिले के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने शनिवार की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 स्थित रेस्टोरेंट्स-ढाबों की जांच करते हुए सभी आगंतुकों की पूर्ण जानकारी जुटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए ढाबा संचालक एक रजिस्टर लगायें, जिसमें प्रत्येक ग्राहक की मोबाइल नंबर और आवासीय पते सहित पूर्ण जानकारी दर्ज की जाए. अगर कोई ग्राहक रजिस्टर में जानकारी दर्ज करवाने से इंकार करें तो उसे ढाबों में प्रवेश नहीं दिया जाए.

उपायुक्त ने किया गंभीरता से ढाबों की जांच

रेस्तरांओं-ढ़ाबों के लिए जारी किये गये निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त पूनिया ने गंभीरता से ढाबों की जांच की. उन्होंने कहा कि ढ़ाबों में आने वाले ग्राहकों को अपनी पूर्ण जानकारी देनी होगी, जिसमें उन्हें अपने साथ आने वाले लोगों की भी जानकारी देनी होगी. कितने लोग भोजन करने आये हैं इस तरह की जानकारी दर्ज करवानी होगी. जानकारी दिये बिना किसी भी ग्राहक को ढाबों में प्रवेश वर्जित रहेगा.

'ढाबों पर सोशल डिस्टेंस जरूरी है'

उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुलशन ढाबा, मन्नत हवेली आदि ढाबों की पड़ताल की. उन्होंने ढाबों में कोविड-19 से संरक्षण के लिए जारी किये गये निर्देशों की अनुपालना की विशेष रूप से जांच की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक गंभीर बीमारी है, जिससे बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करनी होगी.

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि रेस्तरांओं-ढाबों के कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना अनिवार्य है.

लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई

सैनेटाइजर का प्रयोग समय-समय पर किया जाना चाहिए. उन्होंने विशेष निर्देश दिए कि कर्मचारियों/ग्राहकों के मास्क को निर्धारित नियमानुसार ही नष्ट किया जाए. ऐसे ही यदि मास्क खुले में अथवा कूड़ें में फेंके गए तो संबंधित ढाबों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एसडीएम और सीएमओ को निर्देश दिए कि वे मास्क इत्यादि को नष्ट किये जाने की जांच करें.

साथ ही उपायुक्त ने सभी रेस्तरांओं-ढाबा संचालकों को निर्देश दिए कि वे उनके यहां आने वाले श्रमिकोंं की अनिवार्य रूप से पहले कोरोना जांच करवायें. श्रमिकों को मास्क और सैनेटाईजर उपलब्ध करवायें. इसके अलावा उपायुक्त पूनिया ने सुखदेव और गरम-धरम ढाबा संचालकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. उपायुक्त ने कहा कि दोनों ढ़ाबों में निर्धारित नियमों की अनुपालना नहीं की गई, जिसके चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इस मौके पर एसडीएम विजय सिंह भी उपायुक्त के साथ रहे.

ये पढ़ें- गृह मंत्री अनिल विज ने की कंगना रनौत की सुरक्षा की मांग, बोले- क्या मुबंई शिवसेना के पिता जी की है?

Last Updated : Sep 5, 2020, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.