सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल ने स्नातकोत्तर में आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है. वहीं ड्यूल डिग्री में एडमिशन के लिए 21 अगस्त को लिस्ट लगेगी. 23 सितंबर तक विद्यार्थी मेरिट को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि स्नातक के परिणाम ना आने के कारण विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर में आवेदन की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय 21 अगस्त को स्नातक स्तर की मेरिट लिस्ट जारी कर देगा, अगर किसी विद्यार्थी को मेरिट लिस्ट पर आपत्ति है तो वह 23 अगस्त को सांय पांच बजे तक विश्वविद्यालय को ऑनलाइन दे सकता है. इसके बाद विश्वविद्यालय किसी भी प्रकार की आपत्तियां स्वीकार नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- साक्षी का हमला, वादे के बाद भी ना सरकार ने जमीन दी और ना नौकरी
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने स्पोर्टस को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी स्पोर्टस कोटे से एडमिशन लेना चाहता है तो वह एम.एससी व एम.ए इंग्लिश में आवेदन कर सकता है. विश्वविद्यालय ने 30 सीटों तक स्पोर्टस की एक अतिरिक्त सीट रखी है, जबकि 30 सीट से अधिक 60 तक दो अतिरिक्त स्पोर्टस की सीटों का प्रावधान किया है.
24 अगस्त को प्रथम लिस्ट मेरिट लगेगी जिसके लिए आवेदनकर्ता 27 अगस्त तक अपनी फीस जमा करा सकते हैं. दूसरी मेरिट लिस्ट 31 अगस्त को जारी होगी, जिसमें आवेदनकर्ता 2 सितंबर तक अपनी फीस जमा करा सकते हैं. वहीं तृतीय मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय 4 सितंबर को जारी कर देगा जिसके लिए आवेदनकर्ता 7 सितंबर तक अपनी फीस जमा करा सकते हैं.
विश्वविद्यालय चौथी मेरिट लिस्ट 10 सितंबर को जारी कर देगा जिसके लिए आवेदनकर्ता 12 सितंबर तक अपनी फीस जमा करा सकते हैं. उन्होंने कहा अगर फिर भी कुछ सीट खाली रहती हैं तो विश्वविद्यालय पांचवीं और अंतिम मेरिट लिस्ट 15 सितंबर को जारी कर देगा जिसके लिए आवेदनकर्ता 17 सितंबर तक फीस जमा करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सोहना रोड पर उमड़ा सैलाब, बोट से घर पहुंचे मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा