सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए सुरेंद्र उर्फ पहलवान को सीआईए वन की टीम ने 23 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को मोस्ट वांटेड करार देकर उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. कोर्ट ने आरोपी को 18 अगस्त 2000 को भगोड़ा भी घोषित कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में चाकू गोदकर एक व्यक्ति की हत्या, सब्जी की रेहड़ी लगाता था मृतक, पुलिस जांच में जुटी
मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसीपी जीत सिंह ने बताया कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के गांव निगड़ा का निवासी है. सुरेंद्र उर्फ पहलवान साल 2000 में सोनीपत के कुंडली में किराए के मकान में रहता था. उसी के कमरे के साथ यूपी में जालौन जिले के गांव कैरिया का निवासी नरेश कुमार भी रहता था. साथ रह रहे थे. इस दौरान आरोपी सुरेंद्र का सुधा के साथ अवैध संबंध हो गया.
एसीपी जीत सिंह ने बताया कि जनवरी 2000 में सुधा और सुरेंद्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद आरोपी सुरेंद्र ने अपनी प्रेमिका सुधा की चाकू गोदकर हत्या कर दी. सुधा की हत्या करने के बाद आरोपी सुरेंद्र उर्फ पहलवान मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सुधा की हत्या पर राई थाने में 11 जनवरी 2000 को केस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 16 साल बाद गिरफ्त में आया मां, भाई और भाभी का हत्यारा
सोनीपत पुलिस एसीपी जीत ने बताया कि पुलिस काफी समय से आरोपी सुरेंद्र की तलाश कर रही थी लेकिन वो हाथ नहीं आया. जिसके बाद 18 अगस्त 2000 को सोनीपत कोर्ट ने आरोपी सुरेंद्र को भगोड़ा घोषित कर दिया. इसके बाद भी पुलिस आरोपी को ढूंढती रही लेकिन वो कभी पुलिस के हाथ नहीं लगा. इसके बाद हरियाणा डीजीपी ने साल 2020 में सुरेंद्र की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा कर दी.
सुधा हत्याकांड का मामला सोनीपत सीआईए वन को सौंपा गया था. पुलिस ने 24 जून को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के यूपी में उसके पैतृक गांव निगड़ा में दबिश दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र उर्फ पहलवान को 23 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उससे पूछताछ की जायेगी.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में चौकीदार की हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में दिया था वारादत को अंजाम