सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में खुदकुशी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोनीपत के गन्नौर शहर की वाल्मीकि बस्ती में एक 22 वर्षीय विवाहिता का शव घर के कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया है. महिला के पति ने मामले की सूचना गन्नौर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया.
शादी के बाद से ही मेरी बेटी लक्ष्मी का पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करते रहते थे. लक्ष्मी के पति ने 2 दिन पहले भी मेरी बेटी के साथ मारपीट की थी. मंगलवार को हमें सूचना मिली कि बेटी ने आत्महत्या कर ली है. मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्की उसकी हत्या की गई है. - कांता, मृतक लक्ष्मी की मां
ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप: जानकारी के अनुसार, सरोजिनी नगर दिल्ली की रहने वाली कांता ने बताया कि उसकी बेटी लक्ष्मी का विवाह गन्नौर वाल्मीकि बस्ती निवासी रवि के साथ हुई थी. वह फिलहाल गुरुग्राम में रह रही थी. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है. गन्नौर थाना पुलिस ने शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने मृतक लक्ष्मी की मां कांता की शिकायत पर रवि और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या के आरोप में धारा 304बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस की टीम तफ्तीश में जुटी है. - एएसआई जसबीर, जांच अधिकारी
ये भी पढ़ें: सोनीपत में खुदकुशी से हड़कंप: मकान खाली कराने के लिए करते थे परेशान, तनाव में आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें: सोनीपत में अपराधियों का दुस्साहस, दिनदहाड़े सरपंच की हत्या से सनसनी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद दी जानकारी