सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत कुंडली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की टीम ने दिल्ली के रहने वाले 6 दोस्तों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो हरियाणा के कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूट की वारदातों को अंजाम देता था. इन आरोपियों ने पिछले सप्ताह एक ट्रक चालक का अपहरण कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गिरोह के सदस्य ट्रक में रखे लाखों रुपये की वॉशिंग मशीन और फ्रिज को लूट ले गए थे. कुंडली थाना पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.
जल्द अमीर बनने के लिए बनाया था गिरोह: सोनीपत कुंडली थाना पुलिस की गिरफ्त में सभी 6 आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. इन आरोपियों ने अपने शौक पूरा करने और जल्द अमीर बनने के चक्कर में लूट गिरोह बना डाला था. इसी कड़ी में सोनीपत कुंडली थाना क्षेत्र में भी आरोपियों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया. पिछले सप्ताह एक ट्रक चालक को इन्होंने बंधक बनाया और उसके ट्रक को खेतों के रास्ते दिल्ली लेकर जाने लगे. जब ट्रक खेतों में फंस गया तो आरोपी ट्रक में रखे लाखों रुपये के सामान लूट कर फरार हो गए और ट्रक चालक को झाड़ियों में फेंक दिया.
पुलिस की गिरफ्त में दिल्ली के 6 युवक: कुंडली थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत इन सभी आरोपियों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में पुलिस नहीं बख्शेगी.
शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया गया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने शौक पूरा करने और जल्द से जल्द ज्यादा पैसा कमाने के लिए एक गिरोह बनाया था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि आखिर उनके साथ इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं. - ऋषिकांत, कुंडली थाना प्रभारी