ETV Bharat / state

सोनीपत में खुदकुशी से हड़कंप: मकान खाली कराने के लिए करते थे परेशान, तनाव में आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या - Man committed suicide in Sonipat

हरियाणा के सोनीपत में खुदकुशी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गुमड़ गांव में एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है. व्यक्ति ने अपनी जान क्यों दी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. (Sonipat Crime News Man committed suicide in Sonipat)

Man committed suicide in Sonipat
सोनीपत में व्यक्ति ने की खुदकुशी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2023, 7:07 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गुमड़ गांव में मकान खाली कराने की धमकी से तनाव में आ कर एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने गांव के एक व्यक्ति और उसके दो बेटों पर उसके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. शिकायत पर गन्नौर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सोनीपत में खुदकुशी से हड़कंप: गुमड़ गांव के संदीप ने बताया ' हमलोगों की 4 एकड़ जमीन थी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने अपनी सारी जमीन नफे को बेच दी थी. हमारा मकान भी खेत वाली जमीन में बना हुआ है. नफे और उसके बेटे सुभाष और देवेंद्र उन्हें मकान खाली करने के लिए परेशान कर रहे थे. नफे के बेटों ने हमारे खिलाफ मकान की जमीन खाली कराने के लिए अदालत में केस भी कर रखा था. इस संबंध में उनकी गांव में 2-3 बार पंचायत भी हो चुकी हैं, जिससे उसका बड़ा भाई कुलदीप काफी परेशान रहने लगा था.'

मकान और गांव से बाहर निकलवा देने की धमकी से व्यक्ति परेशान: संदीप का आरोप है कि गुरुवार को उसके भाई कुलदीप को नफे और उसके दोनों बेटों ने घर से बाहर निकालने के साथ ही गांव से भी बाहर निकलवा देने की धमकी दी थी. जिसके चलते तनाव में आ कर उसके भाई कुलदीप ने मकान के सामने खाली प्लॉट में जाकर अपनी जान दे दी. संदीप ने नफे और उसके बेटे सुभाष और देवेंद्र पर उसके भाई की आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने शिकायत पर नफे और उसके बेटे सुभाष और देवेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. - रवि कुमार, गन्नौर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव, पति के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: दोस्त को पहले शराब पिलाया फिर बोतल से हत्या करके शव को दफनाया, एक हफ्ते बाद पुलिस को ऐसे लगी भनक

ये भी पढ़ें: सोनीपत सिविल अस्पताल के शौचालय में मिला भ्रूण, सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गुमड़ गांव में मकान खाली कराने की धमकी से तनाव में आ कर एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने गांव के एक व्यक्ति और उसके दो बेटों पर उसके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. शिकायत पर गन्नौर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सोनीपत में खुदकुशी से हड़कंप: गुमड़ गांव के संदीप ने बताया ' हमलोगों की 4 एकड़ जमीन थी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने अपनी सारी जमीन नफे को बेच दी थी. हमारा मकान भी खेत वाली जमीन में बना हुआ है. नफे और उसके बेटे सुभाष और देवेंद्र उन्हें मकान खाली करने के लिए परेशान कर रहे थे. नफे के बेटों ने हमारे खिलाफ मकान की जमीन खाली कराने के लिए अदालत में केस भी कर रखा था. इस संबंध में उनकी गांव में 2-3 बार पंचायत भी हो चुकी हैं, जिससे उसका बड़ा भाई कुलदीप काफी परेशान रहने लगा था.'

मकान और गांव से बाहर निकलवा देने की धमकी से व्यक्ति परेशान: संदीप का आरोप है कि गुरुवार को उसके भाई कुलदीप को नफे और उसके दोनों बेटों ने घर से बाहर निकालने के साथ ही गांव से भी बाहर निकलवा देने की धमकी दी थी. जिसके चलते तनाव में आ कर उसके भाई कुलदीप ने मकान के सामने खाली प्लॉट में जाकर अपनी जान दे दी. संदीप ने नफे और उसके बेटे सुभाष और देवेंद्र पर उसके भाई की आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने शिकायत पर नफे और उसके बेटे सुभाष और देवेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. - रवि कुमार, गन्नौर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव, पति के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: दोस्त को पहले शराब पिलाया फिर बोतल से हत्या करके शव को दफनाया, एक हफ्ते बाद पुलिस को ऐसे लगी भनक

ये भी पढ़ें: सोनीपत सिविल अस्पताल के शौचालय में मिला भ्रूण, सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.