सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव शाहपुर तुर्क और ओमेक्स सिटी के शराब ठेके पर चार अज्ञात बदमाशों ने 7 से 8 राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद शराब व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है. गनीमत ये रही कि, गोलियां ना तो किसी आम शख्स को लगी और ना ही शराब ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को लगी. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
सोनीपत में शराब ठेके पर गोलीबारी: सोनीपत में बदमाश इन दिनों पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. वहीं, सोनीपत में शराब ठेके पर गोलीबारी के बाद से शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल है. कि हम तो जिले में शराब के ठेकों पर आसानी से गोलियां बरसा कर जिले के व्यापारियों में दहशत का माहौल ऐसे ही बनाकर रखेंगे, अब हम आपको बताते है कि शहर के नेशनल हाईवे 44 से लगते हुए गांव शाहपुर तुर्क और ओमेक्स सिटी के बीच में स्थित इस शराब ठेके पर जो कि सुंदर नाम के ठेकेदार का है, चार बदमाशों ने गोलियां चला दी.
सोनीपत में शराब ठेके पर गोलीबारी: सूत्रों के अनुसार गोली कांड जब हुआ, उस समय शराब ठेके पर कई लोग शराब लेने आए थे और शराब ठेके के कारिंदे शराब दे रहे थे. गनीमत यह रही कि किसी भी शख्स को गोली नहीं लगी और बाहर से ही बदमाशों ने 7 से 8 राउंड फायर कर फरार हो गए. शराब ठेके पर गोलीबारी से जिले के व्यापारियों में हड़कंप का माहौल बन गया, वारदात के बाद शराब ठेके के कारिंदे ठेका बंद करके फरार हो गए , हालांकि पुलिस के आने के बाद उन्होंने जांच के लिए शराब ठेका बाद में खोला.
शराब ठेके पर चार बदमाशों ने चलाई गोलियां: शराब ठेके पर गोली कांड की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी, बहालगढ़ थाना पुलिस के साथ साथ क्राइम ब्रांच की टीमें भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. एसीपी मुकेश कुमार ने बताया कि 'शराब ठेके पर चार युवकों ने गोलियां चलाई हैं. अभी मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता कि ये गोलियां क्यों चलाई गई. 7 से 8 राउंड फायर किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'