ETV Bharat / state

सोनीपत में 37 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 2 महिलाओं की हुई मौत

सोनीपत में शनिवार को 37 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1197 पहुंच गया है. शनिवार को 2 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की मौत हुई है.

sonipat coronavirus case update
sonipat coronavirus case update
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:40 PM IST

सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि शनिवार तक सोनीपत में कोविड-19 के 37 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इन नए मामलों के जुड़ाव से जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 1197 हो गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने ये जानकारी दी है.

जिला उपायुक्त ने बताया कि नए पॉजिटिव मामलों में शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों से मरीज मिले हैं. इनमें पांच महिला मरीज भी शामिल हैं. महिला मरीजों में सेक्टर-12 में 11 वर्षीय लड़की, विश्वकर्मा कॉलोनी में 24 वर्षीय महिला, एक अन्य क्षेत्र में 45 वर्षीय महिला, राई में 22 वर्षीय महिला और बैंयापुर गांव मे 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.

दो महिलाओं की हुई मृत्यु

जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की मृत्यु भी हुई है. हालांकि इनमें एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है, लेकिन उसकी कोरोना जांच करने पर वो कोरोना पॉजिटिव मिली है. इस कारण उसे कोरोना मृतकों में शामिल किया गया है. दूसरी मृतक महिला गन्नौर उपमंडल की रहने वाली थी. इन दो मृतकों के जुड़ाव से अब सोनीपत में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 17 हो गया है.

शनिवार को प्रदेश में मिले 543 नए मरीज

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ रहा है. शनिवार तक प्रदेश में 13427 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से अकेले शनिवार को 543 मरीज मिले हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 9109 और महिलाओं की संख्या 4316 और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि शनिवार तक सोनीपत में कोविड-19 के 37 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इन नए मामलों के जुड़ाव से जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 1197 हो गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने ये जानकारी दी है.

जिला उपायुक्त ने बताया कि नए पॉजिटिव मामलों में शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों से मरीज मिले हैं. इनमें पांच महिला मरीज भी शामिल हैं. महिला मरीजों में सेक्टर-12 में 11 वर्षीय लड़की, विश्वकर्मा कॉलोनी में 24 वर्षीय महिला, एक अन्य क्षेत्र में 45 वर्षीय महिला, राई में 22 वर्षीय महिला और बैंयापुर गांव मे 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.

दो महिलाओं की हुई मृत्यु

जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की मृत्यु भी हुई है. हालांकि इनमें एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है, लेकिन उसकी कोरोना जांच करने पर वो कोरोना पॉजिटिव मिली है. इस कारण उसे कोरोना मृतकों में शामिल किया गया है. दूसरी मृतक महिला गन्नौर उपमंडल की रहने वाली थी. इन दो मृतकों के जुड़ाव से अब सोनीपत में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 17 हो गया है.

शनिवार को प्रदेश में मिले 543 नए मरीज

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ रहा है. शनिवार तक प्रदेश में 13427 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से अकेले शनिवार को 543 मरीज मिले हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 9109 और महिलाओं की संख्या 4316 और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.