ETV Bharat / state

प्रवासी श्रमिकों को गृह प्रदेश भेजने में नहीं होने देंगे कोई दिक्कत: सोनीपत DC

author img

By

Published : May 17, 2020, 9:20 PM IST

सोनीपत में प्रवासी मजदूरों को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन ने रविवार को विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कई प्रवासी श्रमिकों को शेल्टर होम्स में भेजा गया, तो कई को उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया.

hr_son_01_dc_arrangements_migrants_dry_7203370
hr_son_01_dc_arrangements_migrants_dry_7203370

सोनीपत: जिला उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह के नेतृत्व में रविवार को बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पैदल जा रहे प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए विशेष अभियान चलाया गया. हलदाना बॉर्डर से इस अभियान में 500 से ज्यादा श्रमिकों को वाहन उपलब्ध करवाकर अलग-अलग शेल्टर होम में भेजा गया.

वहीं मुरादाबाद जा रहे झज्जर से आए करीब 100 श्रमिकों को जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे, उन्हें तत्काल चार बसों के माध्यम से भिजवाने की व्यवस्था की गई. जिला उपायुक्त डॉ अंशज सिंह ने बताया कि सरकार की हिदायत है कि जो श्रमिक अपने गृह जिला व प्रदेश जाना चाहते हैं उनकी पूरी मदद की जाए.

इन श्रमिकों के लिए रहने, खाने व वाहनों की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाए. सोनीपत जिला प्रशासन सरकार की इसी हिदायत के अनुसार पिछले कई दिनों से प्रवासी श्रमिकों के लिए ये अभियान चला रहा है. श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से रवाना किया गया.

इसके बावजूद काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक दूसरे प्रदेशों से आकर सोनीपत की सीमा में प्रवेश कर रहे थे. इन्हीं के लिए रविवार सुबह जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया.

सोनीपत: जिला उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह के नेतृत्व में रविवार को बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पैदल जा रहे प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए विशेष अभियान चलाया गया. हलदाना बॉर्डर से इस अभियान में 500 से ज्यादा श्रमिकों को वाहन उपलब्ध करवाकर अलग-अलग शेल्टर होम में भेजा गया.

वहीं मुरादाबाद जा रहे झज्जर से आए करीब 100 श्रमिकों को जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे, उन्हें तत्काल चार बसों के माध्यम से भिजवाने की व्यवस्था की गई. जिला उपायुक्त डॉ अंशज सिंह ने बताया कि सरकार की हिदायत है कि जो श्रमिक अपने गृह जिला व प्रदेश जाना चाहते हैं उनकी पूरी मदद की जाए.

इन श्रमिकों के लिए रहने, खाने व वाहनों की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाए. सोनीपत जिला प्रशासन सरकार की इसी हिदायत के अनुसार पिछले कई दिनों से प्रवासी श्रमिकों के लिए ये अभियान चला रहा है. श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से रवाना किया गया.

इसके बावजूद काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक दूसरे प्रदेशों से आकर सोनीपत की सीमा में प्रवेश कर रहे थे. इन्हीं के लिए रविवार सुबह जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.