सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का प्रचार चल रहा है. 21 अक्टूबर को प्रदेश की जनता नई सरकार के गठन के लिए मतदान करेगी. वहीं अब चुनावी प्रचार तीखा होता जा रहा है. सोनीपत पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन कांग्रेस पर जमकर बरसे.
'राजीव गांधी के समय हुआ सबसे बड़ा दंगा'
उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय भागलपुर में सबसे बड़ा दंगा करवाने वाली कांग्रेस सोनीपत में सेक्यूलर हो जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी को फिरकापरस्त कहती है. अगर भारतीय जनता पार्टी फिरका परस्त होती तो शाहनवाज हुसैन बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नहीं होता और ना ही मैं बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी का सदस्य होता.
ये भी पढ़ें- बीजेपी पर बोले सुरजेवाला: '75 पार का दावा करने वाले 45 का आंकड़ा भी छू नहीं पाएंगे'
कांग्रेस लोगों को डरा रही है- शाहनवाज हुसैन
उन्होंने कहा कि अब लोगों की आंखों से धीरे-धीरे कांग्रेस का पर्दा हट रहा है. कांग्रेस ने लोगों को डर दिया है अगर डरना है तो खुदा से डरिए, क्योंकि खुदा से डरने वाली कौम को किसी पार्टी से डरने की जरूरत नहीं है. शाहनवाज बोले, अभी भी ये लोग आपको डराएंगे, कश्मीर का हवाला देंगे लेकिन कश्मीर में सब कुछ सामान्य है.
'कांग्रेस डूबती हुई नाव है'
अपने संबोधन में शाहनवाज हुसैन ने एक बार फिर से कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेसी डूबती हुई नैया है ऐसे में डूबती हुई नाव में नहीं बैठना चाहिए. अब तो कांग्रेसियों को भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं रहा, क्योंकि राव इंद्रजीत और चौधरी बीरेंद्र सिंह जैसे कांग्रेसी बीजेपी में आ गए हैं.
'एनआरसी पर विपक्षी फैलाएंगे अफवाह'
एनआरसी का समर्थन करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्षी पार्टियां एनआरसी पर भी तरह-तरह की अफवाह फैलाएंगी, लेकिन जो हिंदुस्तान का नागरिक है, उसे डरने की कोई जरूरत नहीं है. मगर जो बांग्लादेश से आए हुए हैं उन्हें अपने मुल्क जाना ही होगा.