सोनीपत: टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए खिलाड़ी जी जान से मेहनत कर रहे हैं. जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2021) का आयोजन किया जाएगा. लिहाजा खिलाड़ी दिनरात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सोनीपत के खेड़ा गांव की रहने वाली सीमा अंतिल भी इन दिनों ओलंपिक की तैयारियों में जुटी हुई हैं. सीमा अंतिल डिस्कस थ्रो (Seema Antil Discus Throw) में क्वालीफाई कर चुकी हैं. सीमा के परिजनों के उम्मीद है कि सीमा अंतिल टोक्यो ओलंपिक से खाली हाथ नहीं लौटेगी.
सीमा अंतिल का ये चौथा ओलंपिक होगा. तीन बार हिस्सा लेने वाली सीमा अंतिल अभी तक पदक से महरूम रही हैं. इस बार सीमा अंतिल के पिता विजय पाल सिंह ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि बताया कि सीमा के ओलंपिक में जाने से उनका पूरा परिवार खुश है. सीमा के पिता ने उम्मीद जताई कि वो अब की बार देश के लिए मेडल जरूर लेकर आएगी. उनकी मां ने भी उम्मीद जताई है कि इस बार वो पदक से सूखे को जरूर खत्म करेंगी.
सीमा अंतिल की मां प्रकाशी देवी और भाई अमित ने कहा कि सीमा ने शुरुआत से ही अपने खेल को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी. अब की बार उसने अपना वजन भी कम किया है. वो सुबह 5 बजे उठकर ग्राउंड में जाती हैं और वहां पर लगातार कई घंटे अभ्यास करती हैं. आज इसी का फल है कि वो देश के लिए टोक्यो ओलंपिक में खेलने जा रही हैं
सीमा भी इस बार पदक जीतकर अपनी मेहनत को कामयाब करना चाहती हैं. इसके लिए वो दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं. सीमा अबकी बार देश के लिए चौथा ओलंपिक खेलेगी, जो एक खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है. सीमा के कोच अमित ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अबकी बार सीमा देश के लिए मेडल लेकर आएगी और वो देश का नाम रोशन करेगी. सीमा का ये चौथा ओलंपिक है.
सीमा अंतिल के ओलंपिक तक का सफर आसान नहीं रहा. प्रतिभाशाली होने के बावजूद उन्होंने एक के बाद एक चुनौतियों का सामना करना पड़ा. साल 2000 डोपिंग विवाद के बाद उसके खेल पर ब्रेक सा लग गया था. लेकिन सीमा ने हार नहीं मानी और विवाद को पीछे छोड़कर सीमा एक बार फिर चौथी बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है.