सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि जिले में हर रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले निकलकर सामने आ रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है.
बताया जा रहा है कि जिले में कुछ जगहों पर दुकानदार कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. सोनीपत के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके कच्चे क्वार्टर में अभी भी कुछ दुकानदार धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
प्रशासन ने बढ़ते कोरोना से निजात पाने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सैनेटाइजर का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत
बता दें कि शहर में अभी भी कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं और मास्क ना लगाने के पीछे बहानेबाजी भी कर रहे हैं. वहीं प्रशासन का कहना है कि इस तरह के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में हाहाकार: श्मशान में कम पड़ी जगह, पार्किंग में हो रहा अंतिम संस्कार