सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल सोनीपत के माल गोदाम (Mal Godown Sonipat के पास स्कूल बस के ड्राइवर ने रोड पर चल रहे दो व्यक्तियों को (School Bus Hit Two Migrant Workers) टक्कर मार दी. इनमे से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल है. जिस बस ने दोनो व्यक्तियों को टक्कर हुई है वो गन्नौर के दुर्गा विद्या मंदिर स्कूल की है.बताया जा रहा है कि विजेंद्र और विनोद रेलवे स्टेशन के पास से पैदल जा रहे थे इसी दौरान स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसा होने के बाद दोनों को फौरन रोहतक के पीजीआई हॉस्पिटल ले जाया गया. विनोद ने इलाज के दौरान पीजीआई में ही दम तोड़ दिया. वहीं विजेंदर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनो बिहार के रहने वाले हैं. वे सोनीपत में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत में भेज दिया है.
जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गन्नौर रेलवे स्टेशन के पास स्थित माल गोदाम के पास श्री दुर्गा विद्या मंदिर की स्कूल बस चालक की लापरवाही के कारण दो शख्स बस की चपेट में आ गए. मृतक विनोद राजमिस्त्री का काम करता था और बिहार का रहने वाला था. वही इसके साथ विजेंद्र नाम का शख्स था जो इसी के साथ मजदूरी का काम करता था. वह भी बिहार का रहने वाला है. विजेंद्र की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें करनाल में तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने रिक्शा को मारी टक्कर, रिक्शा चालक की मौत
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App