ETV Bharat / state

सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

sanyukt kisan morcha press conference at sonipat-kundali border
सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 1:44 PM IST

12:35 April 19

प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेता आज किसी बड़े फैसले का कर सकते हैं ऐलान

सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. 10 मई को संसद कूच करने को लेकर किसान संगठनों में अब तक एक राय नहीं बन पाई है. लिहाजा उसी पर सहमति बनाने के लिए आज सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद शाम करीब 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस दौरान किसान संगठन कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. 

माना जा रहा है अगले महीने दिल्ली कूच करने को लेकर किसान बंटे हुए हैं. इसलिए हो सकता है कि फिलहाल दिल्ली कूच के कार्यक्रम को टाल दिया जाए. किसान नेताओं का कहना है कि फिलहाल किसान गेहूं कटाई में व्यस्त हैं. बॉर्डर पर किसानों की संख्या भी कम है. जब सभी किसान अपनी फसलें उठाकर बॉर्डर पर आ जाएंगे, इसके बाद बैठक करके संसद कूच को लेकर नई रणनीति बनाई जाएगी.

सीएम मनोहर लाल ने की थी आंदोलन वापस लेने की अपील

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों ने कोरोना को देखते हुए फिलहाल आंदोलन वापस लेने की अपील की थी. सीएम ने कहा कि जहां लोग इकट्ठे बैठते हैं वहां कोरोना वायरस ज्यादा रहता है, आंदोलन हमारा अधिकार है लेकिन आंदोलन बाद में भी हो सकता है, आज महामारी का जो एक संकट है. 

इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए, भारी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. जान है तो जहान है. आंदोलन से सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन दूसरों का भी लोकतांत्रिक अधिकार है. आंदोलन को यहीं समाप्त करें अपने परिवार समाज की चिंता करें. जिनको करोना है ये मानव के प्रति एक बड़ा उपकार होगा.

ये भी पढ़ें- किसानों से बोले सीएम मनोहर लाल- आंदोलन खत्म करें, जान है तो जहान है

12:35 April 19

प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेता आज किसी बड़े फैसले का कर सकते हैं ऐलान

सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. 10 मई को संसद कूच करने को लेकर किसान संगठनों में अब तक एक राय नहीं बन पाई है. लिहाजा उसी पर सहमति बनाने के लिए आज सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद शाम करीब 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस दौरान किसान संगठन कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. 

माना जा रहा है अगले महीने दिल्ली कूच करने को लेकर किसान बंटे हुए हैं. इसलिए हो सकता है कि फिलहाल दिल्ली कूच के कार्यक्रम को टाल दिया जाए. किसान नेताओं का कहना है कि फिलहाल किसान गेहूं कटाई में व्यस्त हैं. बॉर्डर पर किसानों की संख्या भी कम है. जब सभी किसान अपनी फसलें उठाकर बॉर्डर पर आ जाएंगे, इसके बाद बैठक करके संसद कूच को लेकर नई रणनीति बनाई जाएगी.

सीएम मनोहर लाल ने की थी आंदोलन वापस लेने की अपील

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों ने कोरोना को देखते हुए फिलहाल आंदोलन वापस लेने की अपील की थी. सीएम ने कहा कि जहां लोग इकट्ठे बैठते हैं वहां कोरोना वायरस ज्यादा रहता है, आंदोलन हमारा अधिकार है लेकिन आंदोलन बाद में भी हो सकता है, आज महामारी का जो एक संकट है. 

इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए, भारी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. जान है तो जहान है. आंदोलन से सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन दूसरों का भी लोकतांत्रिक अधिकार है. आंदोलन को यहीं समाप्त करें अपने परिवार समाज की चिंता करें. जिनको करोना है ये मानव के प्रति एक बड़ा उपकार होगा.

ये भी पढ़ें- किसानों से बोले सीएम मनोहर लाल- आंदोलन खत्म करें, जान है तो जहान है

Last Updated : Apr 19, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.