ETV Bharat / state

मेडिकल के छात्र के साथ बदमाशों ने मारपीट कर छीनी मोटरसाइकिल, मामला दर्ज - हरियाणा में क्राइम

सोनीपत में छात्र के साथ लूट हो गई. छात्र के पास से बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल छीन ली. छात्र ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 11:05 AM IST

सोनीपत: सोनीपत क्षेत्र में चोर-बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर जा रहे हैं. जिले से आये दिन चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही मामला कुंडली क्षेत्र सोनीपत से सामने आया है, जहां बदमाशों ने मेडिकल के छात्र के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल छीन ली और मौके से भाग गया. सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद कुंडली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.

जानकारी अनुसार नागल कला का रहने वाला सौरव मेडिकल का छात्र है और वह बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है. वह शनिवार की शाम को अपनी मोटरसाइकिल पर कटिंग करवाने के लिए तुष्कान सिटी जा रहा था. जब वह टीडीआई टंकी के पास पहुंचा तो गेंहू के खेतों के पास झाड़ियों में 4 बदमाश छिपे हुए थे, जो अचानक बाहर आ गए. बदमाश अपने हाथ मे डंडे लिए हुए थे.

यह भी पढ़ें-रोहतक में सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया

बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल रुकवाकर उसके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान वह अपने आपको बचाते हुए किसी तरह बदमाशों के चंगुल से भाग निकला. बदमाश उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग निकले. जिसके बाद छात्र ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी. डायल 112 की टीम ने कुंडली थाना पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि हरियाणा में क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस लगातार पूरी तत्परता से काम कर रही है. लेकिन अपराधियों के हौसले इ तने ज्यादा बुलंद हैं कि इन पर अंकुश लगा पाना मुश्किल हो गया है.

सोनीपत: सोनीपत क्षेत्र में चोर-बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर जा रहे हैं. जिले से आये दिन चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही मामला कुंडली क्षेत्र सोनीपत से सामने आया है, जहां बदमाशों ने मेडिकल के छात्र के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल छीन ली और मौके से भाग गया. सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद कुंडली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.

जानकारी अनुसार नागल कला का रहने वाला सौरव मेडिकल का छात्र है और वह बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है. वह शनिवार की शाम को अपनी मोटरसाइकिल पर कटिंग करवाने के लिए तुष्कान सिटी जा रहा था. जब वह टीडीआई टंकी के पास पहुंचा तो गेंहू के खेतों के पास झाड़ियों में 4 बदमाश छिपे हुए थे, जो अचानक बाहर आ गए. बदमाश अपने हाथ मे डंडे लिए हुए थे.

यह भी पढ़ें-रोहतक में सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया

बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल रुकवाकर उसके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान वह अपने आपको बचाते हुए किसी तरह बदमाशों के चंगुल से भाग निकला. बदमाश उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग निकले. जिसके बाद छात्र ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी. डायल 112 की टीम ने कुंडली थाना पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि हरियाणा में क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस लगातार पूरी तत्परता से काम कर रही है. लेकिन अपराधियों के हौसले इ तने ज्यादा बुलंद हैं कि इन पर अंकुश लगा पाना मुश्किल हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.