सोनीपत: सोनीपत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लूट की वारदातों (Loot in Sonipat) को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने 5 आरोपियों (Gang caught in Sonipat) को गिरफ्तार किया है. सोनीपत सीआईए 2 की टीम ने इन आरोपियों को धर दबोचा. लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी उत्तर प्रदेश के बागपत में ईंट भट्टों पर काम करने वाले 5 युवक हैं. आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए गिरोह बनाकर हाईवे से गुजरने वाले ट्रक चालकों को लूटा करते थे. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
सोनीपत सीआईए 2 ने उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले सावेज, आशु, रितिक, हर्ष और दानिश को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है. पांचों युवक बागपत में ईंट भट्टों पर मजदूरी का काम करते हैं. इन्होंने अपने ऐशो आराम को पूरा करने के लिए गिरोह बनाकर लूट की वारदात करना कबूल किया है. पुलिस पूछताछ में इन्होंने 4 वारदात करना कबूल किया है. कुंडली गाजियाबाद, पलवल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक चालकों के साथ हुई लूट की वारदात इसी गिरोह ने की थी.
वारदात का तरीका: पुलिस के अनुसार गिरोह में शामिल पांचों युवक पैदल ही एक्सप्रेस-वे पर आते थे. वे यहां से गुजरने वाले ट्रकों के सामने कुछ सामान डालकर, ट्रक चालक को नीचे उतरने के लिए मजबूर करते थे. उसके बाद नकदी और सामान लूटकर पैदल ही फरार हो जाते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 देशी पिस्तौल, एक रॉड व एक तेजधार हथियार बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी नितिका खट्टर ने बताया कि केजीपी पर ट्रक चालकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का सरगना सावेज है. इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य अहम खुलासे हो सकें.
पढ़ें: करनाल के जांबा गांव में सड़क दुर्घटना, 25 वर्षीय युवक की मौत