सोनीपत : गोहाना में रोडवेज तालमेल कमेटी के बैनर तले सभी यूनियनों के कर्मचारियों ने बस स्टैंड के गेट पर सोनीपत जिला प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने जिला प्रबंधक पर भ्रष्टाचारियों की मदद करने के आरोप लगाए.
क्या है मामला?
कर्मचारियों ने बताया कि गोहाना बस स्टैंड पर कुछ अधिकारी, उच्च अधिकारियों के साथ साठ-गांठ कर बस स्टैंड के बाहर और अंदर अवैध पार्किंग के अलावा गेट के बाहर अवैध तरीके से रेहड़ी और प्राइवेट बसों को चलवाने का काम कर रहे हैं. इसी को लेकर कर्मचारियों ने तीन महीने पहले रोडवेज विभाग के सोनीपत जिला प्रबंधक को लिखित में शिकायत दी थी. उस समय जिला प्रबंधक सोनीपत जिले के यातायात प्रभारी को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच करने के आदेश दिए थे. लेकिन आज तक शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई. कर्मचारियों ने बताया कि अब जिन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था उनके साथ जांच अधिकारी मिलकर कर्मचारियों को ही डरा- धमका रहे हैं. इसीलिए सभी संगठनों के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में जेएनयू में फीस वृद्धि और होंडा मोटर्स कंपनी के विरोध में कर्मचारी संगठनों ने किया प्रदर्शन
मांगे नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को जल्दी ही पूरा नहीं किया गया और आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. आंदोलन के जिम्मेदार रोडवेज के आला अधिकारी होंगे.