सोनीपत: गोहाना के खानपुर मेडिकल कॉलेज में सभी सड़कें टूटी पड़ी हैं और गहरे गड्ढे बने हुए हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है. अब कॉलेज प्रशासन ने मुख्यालय में सड़कों का स्टीमेट बनाकर भेजा है और जल्दी से सड़क को बनवाने को लेकर मांग की है.
बताया जा रहा है कि तकरीबन 20 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक का खर्चा सड़क बनवाने में आएगा. जोकि कॉलेज प्रशासन नहीं बना सकती. मेडिकल कॉलेज को सिर्फ 5 लाख रुपये तक का काम कराने की परमिशन है.
महिला मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर रेनू गर्ग ने बताया कि सभी सड़कें टूटी पड़ी हैं जिसको बनवाने के लिए बहुत ज्यादा खर्चा आएगा. रेनू गर्ग ने बताया कि उनकी मेडिकल कॉलेज के अंदर 5 लाख रुपये तक के काम कराने की परमिशन है.
उन्होंने बताया कि सड़कों की हालत देखकर उन्हें लगता है कि इनको ठीक कराने में तकरीबन 40 से 50 लाख में रुपये की लागत आएगी. मेडिकल कॉलेज की सभी सड़कों का प्रपोजल बनाकर मुख्यालय में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेला: फैशन शो में मॉडल्स ने दिखाए हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के विभिन्न रंग