ETV Bharat / state

Road rage case in sonipat: मामूली बहस में थार चालक ने 2 लोगों पर चढ़ाई कार, एक की मौत, 1 की हालत गंभीर

हरियाणा के सोनीपत में रोडरेज (road rage case in sonipat) की घटना सामने आई है. एक थार चालक ने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और परिचालक पर अपनी कार चढ़ा दी. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सोनीपत में रोडरेज केस
सोनीपत में रोडरेज केस
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 5:57 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में रोडरेज का मामला सामने (road rage case in sonipat) आया है. जहां एक थार चालक ने रोडवेज चालक और परिचालक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना कुंडली थाने के नेशनल हाईवे-44 के पास की है. घटना को अंजाम देने के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया. रोडवेज चालक की मौत के बाद गुस्साए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने सोनीपत बस डिपो में ताला लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन के साथ ही नारेबाजी (Haryana Roadways employees protest) करने लगे.

दिल्ली जा रहा था रोडवेज चालक: सोनीपत के गांव सलीमसर माजरा का रहने वाला मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था. वह मंगलवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था. जगबीर सोनीपत बस डिपो से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया. जैसे ही बस बहालगढ़ पहुंची तो चंडीगढ़ से आ रही एक थार जीप के ड्राइवर से रास्ते को लेकर जगबीर की कहासुनी हो गई. जिसके बाद थार चालक ने जगबीर को मारने के लिए बस का पीछा शुरू कर दिया.

सोनीपत में रोडरेज केस

थार चालक कभी बस के आगे हो जाता तो कभी पीछे हो जाता. बस में सवार जगबीर और परिचालक फतेह सिंह कुंडली थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर बस को रुकवाकर नीचे उतरे. उन्होंने थार चालक से बात करनी चाही, लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे थार चालक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी. हादसे में बस चालक जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं फतेह सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देकर थार चालक मौके से फरार हो गया.

पीड़ित परिचालक ने बताया पूरा मामला: पीड़ित परिचालक फतेह सिंह ने बताया कि वह सुबह बस में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, जैसे ही नेशनल हाईवे-44 पर पहुंचे तो एक थार कार में सवार दो युवक और युवती कभी बस के आगे ब्रेक मारते और कभी पीछे. उन्हें कुंडली थाने के बाहर रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए. इस पूरे मामले में मृतक जगबीर के बेटे दीपक ने अपने पिता की हत्या की शिकायत कुंडली पुलिस थाना को दी है. दीपक का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं है.

आरोपी नहीं पकड़े गए तो होगा चक्का जाम : गुस्साए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए सोनीपत बस डिपो में प्रदर्शन किया और बसों का चक्का जाम कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक जगबीर के हत्यारे नहीं पकड़े जाएंगे तब तक वह सोनीपत बस डिपो का चक्का जाम रखेंगे. अगर प्रशासन ने कोई भी ढुलमुल रवैया अपनाया तो पूरे हरियाणा के रोडवेज डिपो को चक्का जाम कर दिया जाएगा.

हत्या का मुकदमा दर्ज: डीएसपी विपिन कादियान ने बताया कि हमने हरियाणा रोडवेज के चालक जगबीर के बेटे की शिकायत पर थार चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था और वह सोनीपत से जाने वाली बस में बैठकर दिल्ली जा रहा था. कुंडली थाने के पास उसको और एक परिचालक को थार चालक ने टक्कर मार दी. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर (Thar driver killed roadways driver in sonipat) लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में रोडरेज का मामला सामने (road rage case in sonipat) आया है. जहां एक थार चालक ने रोडवेज चालक और परिचालक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना कुंडली थाने के नेशनल हाईवे-44 के पास की है. घटना को अंजाम देने के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया. रोडवेज चालक की मौत के बाद गुस्साए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने सोनीपत बस डिपो में ताला लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन के साथ ही नारेबाजी (Haryana Roadways employees protest) करने लगे.

दिल्ली जा रहा था रोडवेज चालक: सोनीपत के गांव सलीमसर माजरा का रहने वाला मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था. वह मंगलवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था. जगबीर सोनीपत बस डिपो से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया. जैसे ही बस बहालगढ़ पहुंची तो चंडीगढ़ से आ रही एक थार जीप के ड्राइवर से रास्ते को लेकर जगबीर की कहासुनी हो गई. जिसके बाद थार चालक ने जगबीर को मारने के लिए बस का पीछा शुरू कर दिया.

सोनीपत में रोडरेज केस

थार चालक कभी बस के आगे हो जाता तो कभी पीछे हो जाता. बस में सवार जगबीर और परिचालक फतेह सिंह कुंडली थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर बस को रुकवाकर नीचे उतरे. उन्होंने थार चालक से बात करनी चाही, लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे थार चालक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी. हादसे में बस चालक जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं फतेह सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देकर थार चालक मौके से फरार हो गया.

पीड़ित परिचालक ने बताया पूरा मामला: पीड़ित परिचालक फतेह सिंह ने बताया कि वह सुबह बस में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, जैसे ही नेशनल हाईवे-44 पर पहुंचे तो एक थार कार में सवार दो युवक और युवती कभी बस के आगे ब्रेक मारते और कभी पीछे. उन्हें कुंडली थाने के बाहर रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए. इस पूरे मामले में मृतक जगबीर के बेटे दीपक ने अपने पिता की हत्या की शिकायत कुंडली पुलिस थाना को दी है. दीपक का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं है.

आरोपी नहीं पकड़े गए तो होगा चक्का जाम : गुस्साए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए सोनीपत बस डिपो में प्रदर्शन किया और बसों का चक्का जाम कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक जगबीर के हत्यारे नहीं पकड़े जाएंगे तब तक वह सोनीपत बस डिपो का चक्का जाम रखेंगे. अगर प्रशासन ने कोई भी ढुलमुल रवैया अपनाया तो पूरे हरियाणा के रोडवेज डिपो को चक्का जाम कर दिया जाएगा.

हत्या का मुकदमा दर्ज: डीएसपी विपिन कादियान ने बताया कि हमने हरियाणा रोडवेज के चालक जगबीर के बेटे की शिकायत पर थार चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था और वह सोनीपत से जाने वाली बस में बैठकर दिल्ली जा रहा था. कुंडली थाने के पास उसको और एक परिचालक को थार चालक ने टक्कर मार दी. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर (Thar driver killed roadways driver in sonipat) लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.