सोनीपत: गोहाना के शहीद मदन लाल धींगरा स्टेडियम में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ट रहे और एसडीएम ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली.
स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा
71वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. जिसमें दर्जनभर स्कूल से आए. छात्रों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. छात्रों ने हरियाणवी डांस, पंजाबी डांस, राजस्थानी डांस के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. गोहाना के विभिन्न संस्थाओं और स्कूलों ने झांकियां निकाली.
गोहाना के एसडीम आशीष वशिष्ठ ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए का देश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. गोहाना एसडीएम ने भारत के संविधान पर भी भाषण दिया.
गोहाना एसडीम आशीष वशिष्ठ ने कहा आज हम स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत की बदौलत खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. इसलिए शहीदों का सम्मान सर्वप्रथम है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 25 से कम छात्र वाले स्कूलों को जल्द बंद किया जाएगा- कंवरपाल गुर्जर