गोहाना: बीपीएस महिला मेडिकल के बिल्डिंग रिपेयरिंग का काम जल्द शुरू किया जाएगा. परिसर के अंदर सड़कों की हालत भी बिल्कुल खराब हो चुकी है, अब उन्हें भी दोबारा से बनाया जाएगा. जिसके लिए एसीएस मुख्यालय को लिख दिया गया है.
इस मामले में बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एपीएस बत्रा ने कहा कि मेडिकल परिसर की रिपेयर के लिए ईसीएस के साथ बातचीत हुई है. ईसीएस ने पीडब्ल्यूडी ऐसी को परिसर में रिपेयरिंग करने के लिए निर्देश दे दिए हैं. जल्द ही पीडब्ल्यूडी मेंटेनेंस का काम दोबारा से यहां पर शुरू हो जाएगा और बिल्डिंग के अंदर जितनी भी छोटी मोटी टूट-फूट है उसको ठीक किया जाएगा.
वहीं सड़कें जो टूटी हैं हुई हैं उनको भी बनाने का काम पीडब्ल्यूडी करेगा पीडब्ल्यूडी विभाग पहले यहां पर दौरा करेगा. एस्टीमेट बनवा कर टोटल कितना खर्चा आएगा वो बनाया जाएगा उसके बाद इस पर काम शुरू होगा.
![repairing to begin soon at gohana bps women medical college](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-hr-goh-janta-up-tehsil-ready-to-publish-news-pack-jan-hr-10007_20012021084938_2001f_00136_1085.jpg)
दस साल से नहीं हुआ मेंटेनेंस
आपको बता दें कि करीब 10 साल पहले बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज बना था, और तब से ही सड़कें बनी हुई है और बिल्डिंग के अंदर मेंटेनेंस का काम अभी तक नहीं हुआ. जिस वजह से सभी बिल्डिंग के अंदर वॉल पुट्टी उखड़ने लगी हैं और सड़कें भी टूटकर गहरे गड्ढे बन चुके हैं.