सोनीपतः मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वतंत्रता दिवस की शाम को सोनीपत के सरकारी रेस्ट हाउस में रुकने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही आला अधिकारियों ने इस सरकारी रेस्ट हाउस की सुध ली. जिसके बाद से अब यहां लिपाई-पुताई और मरम्मत का काम किया जा रहा है.
रेस्ट हाउस की खस्ता हालत
सोनीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की हालत काफी खस्ता थी. जहां कहीं गंदगी तो कभी पानी की कमी तो कभी बिजली ना रहना जैसी ढेरों समस्याएं थी. उसके बावजूद आला अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया. यही नहीं महीनों तक इस सरकारी रेस्ट हाउस में कोई झांकने तक नहीं जाता था.
ये है कारण
वहीं पिछले कुछ दिनों से दो-चार कर्मचारियों के भरोसे चलने वाले इस रेस्ट हाउस में अधिकारियों का दिनभर आना-जाना लगा रहता है. जहां कहीं पर रंग-रोगन का काम चल रहा है तो कहीं पर मरम्मत का और ये सारा काम केवल मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर किया जा रहा है.
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के समारोह में ध्वजारोहण के लिए मुख्यमंत्री सोनीपत आ रहे हैं और उसी को लेकर कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने इस रेस्ट हाउस की सुध ली है.