सोनीपत: गुरुवार को जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सोनीपत प्रगति नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और उसके पति को पेट्रोल डालकर आरोपियों ने जला दिया.
वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मृतक महिला के पति को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है, जहां वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
ये भी पढे़ं- मां के प्रेमी ने दो साल की मासूम पर की जुल्म की इंतहा, बीड़ी से जलाकर नुकीली वस्तु से दी यातनाएं
सोनीपत के प्रगति नगर में रहने वाले एक दंपति पर उनके ही रिश्तेदारों ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला पर उसके रिश्तेदारों ने चाकू से वार किया, जिसमें महिला की मौत हो गई और पति को आरोपियों ने पेट्रोल डालकर जला दिया.
'मां का बलात्कार किया और घर में आग लगा दी'
इस पूरी वारदात में मृतक महिला की बेटी ने गंभीर आरोप लगाया कि पहले उसके ताऊ और उसके लड़कों और उसके फूफा ने उसकी मां के साथ बलात्कार किया और फिर उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. बाद में घर में आग लगा दी, जिसमें उसके पिता गंभीर रूप से जल गए.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में युवती ने अपने प्रेमी के दो दोस्तों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, मामला दर्ज
डीएसपी डॉ. रविंद्र ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि प्रगति नगर में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. जबकि घर में आग लगने से उसका पति जल गया है, जिसका इलाज चल रहा है. पूरे मामले में परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.