सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में हुए रजिस्ट्री घोटाले की जहां जांच चल रही है. वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को घेर रही है. ऐसे में बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है.
गोहाना पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पूर्व की सरकारों के वक्त भ्रष्टाचार नहीं होते थे. फर्क सिर्फ इतना है कि उस वक्त वो घोटाले उजागर नहीं हो पाते थे, लेकिन बीजेपी सरकार अपने वक्त में ना सिर्फ घोटालों को पकड़ रही है, बल्कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई कर रही है.
इसके आगे जागड़ा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में नौकरी लगाने के लिए रेट फिक्स थे. जैसे नायब तहसीलदार की लिखित परीक्षा पास कराने के लिए 25 लाख, इंटरव्यू पास करने के लिए 25 लाख और पोस्टिंग के वक्त भी 25 लाख रुपये देने पड़ते थे. अब ऐसे में जो नायब तहसीलदार 75 लाख रुपये घूस देकर यहां तक पहुंचा हो. वो लॉकडाउन के दौरान भ्रष्टाचार ही करेंगे.
ये भी पढ़िए: CBI कर सकती है सोनीपत शराब घोटाले की जांच- रामचंद्र जांगड़ा
जागड़ा ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाटार अधिकारियों पर हरियाणा सरकार नकेल कस रही है और जल्द ही रजिस्ट्री घोटाला करने वालों को भी पकड़ लिया जाएगा.