ETV Bharat / state

गोहाना में सजा जनता दरबार, गली से लेकर पानी की समस्या के साथ पहुंचे लोग - गोहाना नगर परिषद जनता दरबार

नगर परिषद कार्यालय में पहली बार लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए जनता दरबार लगाया गया. दरबार में 26 शिकायतें परिषद चेयरपर्सन के सामने पहुंची. शहर के लोगों के साथ-साथ पार्षदों ने भी दरबार में अपनी समस्या रखी.

public court in gohana
गोहाना में सजा जनता दरबार
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 5:20 PM IST

सोनीपतः नगर परिषद कार्यालय में पहली बार लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए जनता दरबार लगाया गया. दरबार में 26 शिकायतें परिषद चेयरपर्सन के सामने पहुंची. शहर के लोगों के साथ-साथ पार्षदों ने भी दरबार में अपनी समस्या रखी. वार्ड 19 के पार्षद जयप्रकाश ने अधूरे पड़े गली निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि करीब 50 फीट लंबी सड़क का कार्य बाकी है जो करीब छह माह से पड़ा हुआ है.

चेयरपर्सन ने सुनी समस्याएं
शिकायतों को लेकर गोहाना नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी और ईओ राजेश वर्मा ने जेई को एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. ईओ ने कहा कि गली निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे होने चाहिए. अगर कोई ठेकेदार कार्य करने में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दरबार में नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विमरानी ने लोगों की शिकायतें सुनी.

गोहाना में सजा जनता दरबार, देखिए वीडियो

ठेकेदार की लापरवाही से परेशान आमजन
दरबार में पार्षद ने बताया कि जो गली बनाई जानी हैं, वो वार्ड नंबर 19 व 20 को जोड़ती हैं. इसके बनने से दोनों ही वार्डों के लोगों को फायदा होगा. गली निर्माण कार्य के दौरान एक व्यक्ति द्वारा आपत्ति जताई गई थी. जिसके चलते निर्माण कार्य बंद हो गया था.

बाद में वो गली निर्माण के लिए तैयार हो गया था. पार्षद के मुताबकि कहने के बाद भी ठेकेदार ने गली का निर्माण नहीं किया. गली निर्माण कार्य अधूरा पड़ा होने के कारण लोगों को असुविधा होती है.

ये भी पढ़ेंः पलवल में प्रदूषण जांच केंद्रों का औचक निरीक्षण, एसडीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी

इन शिकायतों के साथ दरबार में पहुंचे लोग
इसके अलावा दरबार में गली निर्माण कराने के लिए पांच कॉलोनी की तरफ से मांग प्रस्तुत की गई. ईओ ने जेई को सभी गलियों का निर्माण कराने के लिए सर्वे कराकर एस्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिए हैं. दरबार में पानी निकासी के लिए नाली बंद करके पाइप लाइन दबाने की मांग की गई. जिससे कॉलोनी में पानी निकासी की समस्या का समाधान हो सके.

दरबार में दो शिकायतें बिजली निगम और एक शिकायत जलापूर्ति विभाग से संबंधित पहुंची. लोगों ने बिजली निगम से तारें ऊपर करने और खुली तारों के स्थान केबल वाली तार लगाने की मांग की. शिकायतों को संबंधित विभाग में भिजवा दिया गया है.

सोनीपतः नगर परिषद कार्यालय में पहली बार लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए जनता दरबार लगाया गया. दरबार में 26 शिकायतें परिषद चेयरपर्सन के सामने पहुंची. शहर के लोगों के साथ-साथ पार्षदों ने भी दरबार में अपनी समस्या रखी. वार्ड 19 के पार्षद जयप्रकाश ने अधूरे पड़े गली निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि करीब 50 फीट लंबी सड़क का कार्य बाकी है जो करीब छह माह से पड़ा हुआ है.

चेयरपर्सन ने सुनी समस्याएं
शिकायतों को लेकर गोहाना नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी और ईओ राजेश वर्मा ने जेई को एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. ईओ ने कहा कि गली निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे होने चाहिए. अगर कोई ठेकेदार कार्य करने में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दरबार में नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विमरानी ने लोगों की शिकायतें सुनी.

गोहाना में सजा जनता दरबार, देखिए वीडियो

ठेकेदार की लापरवाही से परेशान आमजन
दरबार में पार्षद ने बताया कि जो गली बनाई जानी हैं, वो वार्ड नंबर 19 व 20 को जोड़ती हैं. इसके बनने से दोनों ही वार्डों के लोगों को फायदा होगा. गली निर्माण कार्य के दौरान एक व्यक्ति द्वारा आपत्ति जताई गई थी. जिसके चलते निर्माण कार्य बंद हो गया था.

बाद में वो गली निर्माण के लिए तैयार हो गया था. पार्षद के मुताबकि कहने के बाद भी ठेकेदार ने गली का निर्माण नहीं किया. गली निर्माण कार्य अधूरा पड़ा होने के कारण लोगों को असुविधा होती है.

ये भी पढ़ेंः पलवल में प्रदूषण जांच केंद्रों का औचक निरीक्षण, एसडीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी

इन शिकायतों के साथ दरबार में पहुंचे लोग
इसके अलावा दरबार में गली निर्माण कराने के लिए पांच कॉलोनी की तरफ से मांग प्रस्तुत की गई. ईओ ने जेई को सभी गलियों का निर्माण कराने के लिए सर्वे कराकर एस्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिए हैं. दरबार में पानी निकासी के लिए नाली बंद करके पाइप लाइन दबाने की मांग की गई. जिससे कॉलोनी में पानी निकासी की समस्या का समाधान हो सके.

दरबार में दो शिकायतें बिजली निगम और एक शिकायत जलापूर्ति विभाग से संबंधित पहुंची. लोगों ने बिजली निगम से तारें ऊपर करने और खुली तारों के स्थान केबल वाली तार लगाने की मांग की. शिकायतों को संबंधित विभाग में भिजवा दिया गया है.

Intro:इंट्रो। गोहरा नगर परिषद ने लगाया लोगों की समस्या के लिए जनता दरबार
महीने में दो बार लगेगा जनता दरबार
नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं को सुना जाएगा
लगभग समस्याएं मौके पर दूर की जाएंगीBody:बॉडी नगर परिषद कार्यालय में पहली बार लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए जनता दरबार लगाया। दरबार में 26 शिकायतें पहुंची। शहर के लोगों के साथ-साथ पार्षदों ने भी दरबार में अपनी समस्या रखी। वार्ड 19 के पार्षद जयप्रकाश ने अधूरे पड़े गली निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि करीब 50 फीट लंबी सड़क का कार्य शेष हैं। जो करीब छह माह से पड़ा हुआ हैConclusion:वीओ इस पर गोहाना नगर परिषद चेयर पर्सन रजनी विरमानी और ईओ राजेश वर्मा ने जेई को एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। ईओ ने कहा कि गली निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे होने चाहिए। यदि कोई ठेकेदार कार्य करने में लापरवाही बरता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। दरबार में नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विमरानी ने लोगों की शिकायतें सुनी।पार्षद ने बताया कि जो गली बनाई जानी हैं, वह वार्ड नंबर 19 व 20 को जोड़ती हैं। इसके बनने से दोनों ही वार्डों के लोगों को फायदा होगा। गली निर्माण कार्य के दौरान एक व्यक्ति द्वारा आपत्ति जताई थी। जिसके चलते निर्माण कार्य बंद हो गया था। बाद वह गली निर्माण के लिए तैयार हो गया था। कहने के बाद भी ठेकेदार ने गली का निर्माण नहीं किया। गली निर्माण कार्य अधूरा पड़ा होने के कारण लोगों को असुविधा होती है। इसके अलावा दरबार में गली निर्माण कराने के लिए पांच कॉलोनी की तरफ से मांग प्रस्तुत की गई। ईओ ने जेई को सभी गलियों का निर्माण कराने के लिए सर्वे कराकर एस्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। दरबार में पानी निकासी के लिए नाली बंद करके पाइप लाइन दबाने की मांग की गई। जिससे कॉलोनी में पानी निकासी की समस्या का समाधान हो सके। दरबार में दो शिकायतें बिजली निगम और एक शिकायत जलापूर्ति विभाग से संबंधित पहुंची। लोगों ने बिजली निगम से तारें ऊपर करने और खुली तारों के स्थान केबल वाली तार लगाने की मांग की। शिकायतों को संबंधित विभाग में भिजवा दी है।

बाईट। रजनी विरमानी चेयर पर्सन नगर परिषद
बाइट राजेश नगर परिषद ईओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.