चंडीगढ़/सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश में सियासी पारा गर्माता जा रहा है. सभी पार्टियों के नेता लगातार एक के बाद एक बैठकें और रैलियां कर रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के पास कृषि कानून, बर्खास्त पीटीआई, शराब घोटाला जैसे तमाम मुद्दे हैं तो वहीं सरकार के पास विकास का मुद्दा है. कौनसा मुद्दा किस पर भारी पड़ेगा. अभी ये कहना मुश्किल है. फिलहाल हम सोमवार के चुनावी घटनाक्रम पर नजर डालते हैं.
भूपेंद्र हुड्डा का योगेश्वर पर वार
बरोदा उपचुनाव के प्रचार के लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त पर निशान साधते हुए कहा कि योगेश्वर दत्त को हमने डीएसपी बनाया. खिलाड़ी का काम खेल होता है, राजनीति नहीं. वैसे वो मेरा बहुत अजीज है. उसको डीएसपी की नौकरी ही करनी चाहिए थी.
योगेश्वर दत्त का पलटवार
इस पर योगेश्वर दत्त ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मैं उनको कहना चाहता हूं कि उनका परिवार 3 पीढ़ियों से राजनीति कर रहा है, दीपेंद्र सिंह हुड्डा विदेश में नौकरी करते थे. वो राजनीति में क्यों आए? राजनीति में खिलाड़ी, आईपीएस, पत्रकार और भी व्यक्ति अच्छा काम करने के लिए आ सकते हैं.
चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी
बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. 1 मतदान केंद्र में 1000 से अधिक मतदाता मतदान नहीं करेंगे. जबकि पहले 1500 मतदाता एक मतदान केंद्र में होते थे. मतदान का समय भी बढ़ाकर सुबह 7 से शाम 6 बजे कर दिया है. बरोदा में पहले 223 मतदान केंद्र थे और 280 मतदान केंद्र हैं. 57 नए मतदान केंद्र नए बनाए गए हैं. वहीं उम्मीदवारों के लिए पहली बार किया डिजिटल नामांकन का प्रावधान किया गया है. उनकी फीस भी ऑनलाइन जमा कराई जाएगी. फिर उसका प्रिंट निकालकर रिटर्निंग अधिकारी को जमा कराना होगा.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत
बता दें कि पूरे देश में 56 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से एक सीट हरियाणा की है. हरियाणा में बरोदा सीट पर उपचुनाव होना है. यहां से विधायक श्री कृष्ण हुड्डा की मौत हो गई थी. उनकी सीट खाली होने पर यहां उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को परिणाम आएंगे. सियासी दावों और वादों के बीच किस के सिर पर ताज सजेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.