सोनीपतः केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. सिंघु बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए पिछले महीने से डेरा डाले हुए हैं.
इस दौरान किसान अलग-अलग तरीकों से हरियाणा सरकार का विरोध करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में कुछ पोस्टर देखे गए हैं जिनमें हरियाणा के मुखिया सीएम खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का मजाक उड़ाया जा रहा है.
हरियाणा सरकार को समर्थन देने वाली जननायक जनता पार्टी का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. डिप्टी सीएम का इस आंदोलन में ज्यादा विरोध दिखा है. पहले जहां किसानों ने आंदोलन में दुष्यंत की गुमशुदा की फोटो लगाई गई थी तो वहीं अब यमुनानगर के किसान दुष्यंत चौटाला को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पत्नी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः फतेहाबाद में किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ किया दिल्ली कूच, वीडियो आया सामने
ट्रैक्टर पर खट्टर की पत्नी दुष्यंती का पोस्टर लगाकर यमुनानगर से भारी संख्या में किसान आंदोलन में पहुंचे हैं. किसानों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी से नाराज वोटरों ने दुष्यंत को वोट दिया. लेकिन अब दुष्यंत किसानों के साथ खड़े हुए दिखाई नहीं दे रहे. दुष्यंत की नियत किसानों के प्रति मर चुकी है. किसानों का कहना है कि जब तक हरियाणा सरकार गिर नहीं जाती, तब तक हम आंदोलन में बैठे रहेंगे.