सोनीपत: सीआईए-1 की टीम ने फरीदाबाद निवासी के ब्लाइंड मर्डर केस से पर्दा हटा दिया है. सीआईए-1 ने सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूटी गई कार बरामद कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कार लूट के लिए अपहरण करने के बाद पप्पू की हत्या कर दी थी.
क्या है मामला?
बता दें, गोहाना में आयोजित दिग्विजय चौटाला की रैली में फरीदाबाद से शामिल होने आए पप्पू उर्फ चुन्नीलाल का अपहरण और कार लूट के बाद 28 जून को हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने मृतक के साथी से मारपीट कर उसका मोबाइल भी छीन लिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सीआईए-1 के जांच अधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि अपरहण और मर्डर के मामले की जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम दीपक, अंकित, अजय और राहुल हैं. जो गोहाना के पास के गांव कथूरा और भडेरी के रहने वाले हैं. आरोपियों ने 28 जून को कार लूटने के लिए पप्पू उर्फ चुन्नीलाल का अपहरण किया, बाद में उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने घटना को स्वीकार लिया है. फिलहाल चारों को अगले 2 दिन के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री के आदेश पर एसआईटी ने कसा 400 ट्रैवल एजेंट पर शिकंजा