सोनीपत: गोहाना में एक युवक को शराब के नशे में पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करना महंगा पड़ गया. युवकों को इस बदतमीजी का खामियाजा पुलिस की पिटाई खाकर और 28 हजार रुपयों का चालान कटवा कर भुगतना पड़ा. दरअसल रविवार शाम दारु के नशे में स्कूटी सवार तीन युवक मोर चौक से गुजर रहे थे. इस दौरान चौक पर खड़ी पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की.
लेकिन स्कूटी चला रहे युवक ने स्कूटी रोकने की बजाए वहां से भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने युवकों को जैसे-तैसे रोक लिया और चालक से लाइसेंस व अन्य कागज मांगे. लेकिन तीनों युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. वहीं जब पुलिसकर्मी कार्रवाई करने लगे तो दो युवक मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने उनमें से एक युवक को पकड़ लिया और उसको थप्पड़ जड़ दिए.
ये भी पढ़ें: प्रेमिका को वीडियो कॉल करके ट्रेन के आगे कूदा युवक, अस्पताल में तड़पते हुए बोल रहा I Love You
वहीं ये हंगामे होते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम लग गया. कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में भी कैद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने नशे की हालत में धुत युवक का 28 हजार रुपयों का चालान कर दिया और उसे थाने ले गई है.